विरोध . छात्रों ने प्रदर्शन कर किया व्यवस्था में सुधार की मांग
Advertisement
डुगडुगी बजाकर डीसी से की शिकायत
विरोध . छात्रों ने प्रदर्शन कर किया व्यवस्था में सुधार की मांग साहिबगंज : मंगलवार को उस वक्त पूरे समाहरणालय में अफरा-तफरी मच गयी, जब छात्रों का झुंड डुगडुगी बजाते हुए पहले तल्ला स्थित उपायुक्त कार्यालय तक पहुंच गया. झुंड में सैकड़ों छात्र शामिल थे. यह सुनकर डीसी भी बैठक छोड़कर बाहर निकल आये. डीसी […]
साहिबगंज : मंगलवार को उस वक्त पूरे समाहरणालय में अफरा-तफरी मच गयी, जब छात्रों का झुंड डुगडुगी बजाते हुए पहले तल्ला स्थित उपायुक्त कार्यालय तक पहुंच गया. झुंड में सैकड़ों छात्र शामिल थे. यह सुनकर डीसी भी बैठक छोड़कर बाहर निकल आये. डीसी पदाधिकारियों के साथ उस वक्त आत्मा की बैठक ले रहे थे. सारे पदाधिकारी भी बैठक से बाहर आ गये. लेकिन डीसी को देख सभी छात्र नम्रता पूर्वक अपनी मांगों को रखा और समाधान की मांग की. हालांकि डीसी कार्यालय में यह खबर सुन सभाकक्ष में चल रहे पुलिस की बैठक से तत्काल डीएसपी व पुलिस बल मौके पर पहुंच गयी. छात्रों ने कुलाधिपति के नाम अपना पांच
सूत्री मांग पत्र डीसी को सौंपा. जिस पर उपायुक्त ने सभी छात्रों को समझाया. कहा कि छात्र जीवन में समस्याएं कई आती है सभी का समाधान वार्ता से होता है. ना कि उग्र होकर बेकाबू होने से. हालांकि उन्होंने छात्रों से कहा कि सभी समस्या का समाधान मेरे पास नहीं है. जो मेरे बस का उसे मैं निश्चय ही उसे दूर करूंगा. इसके अलावे कल्याण विभाग, कॉलेज प्रबंधन, जिला प्रशासन व छात्र संगठन की एक संयुक्त बैठक करा कर समस्याओं का समाधान कराया जायेगा. इस मौके पर अध्यक्ष सुनील मुर्मू, जीतेंद्र, धोनी मुर्मू, चितरंजन , मसी, मनोज किस्कू, पुनू मरांडी सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
क्या है मांगें
छात्रवृति के लिए 50 प्रतिशत अंक की बाध्यता को दूर किया जाये, छात्रवृति राशि पूर्व के अनुरूप दिया जाये, ऑफ लाइन जाति, निवास एवं आय प्रमाण पत्र लिया जाये. 2015-16 का बकाया छात्रवृति राशि पूरा दिया जाये, राज्य के सभी छात्रावास में सभी प्रकार की मूलभूत सुविधा उपलब्ध हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement