राजमहल : मनरेगा पशु शेड योजना में पदाधिकारी व बिचौलिया की मिलीभगत से खानापूर्ति कर सरकारी राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है. बिचौलिया के जिम्मे पशु शेड योजना का निर्माण कार्य है.
Advertisement
पुरानी दीवार को प्लास्टर कर बना दिया पशु शेड
राजमहल : मनरेगा पशु शेड योजना में पदाधिकारी व बिचौलिया की मिलीभगत से खानापूर्ति कर सरकारी राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है. बिचौलिया के जिम्मे पशु शेड योजना का निर्माण कार्य है. पंचायतस्तरीय जिम्मेवार कर्मचारी समेत अभियंता बिना योजना स्थल को देखे ही स्वीकृति दे देते हैं. तीनपहाड़ पंचायत अंतर्गत पशु शेड निर्माण में […]
पंचायतस्तरीय जिम्मेवार कर्मचारी समेत अभियंता बिना योजना स्थल को देखे ही स्वीकृति दे देते हैं. तीनपहाड़ पंचायत अंतर्गत पशु शेड निर्माण में गड़बड़ी की जा रही है. आलम यह है कि लाभुक नुन्ना रविदास के पशु शेड निर्माण में पूर्व के ही पुराने दीवार में प्लास्टर मारकर योजनापूर्ण दिखा दिया. कार्य की प्राक्कलित राशि 66 हजार 920 रुपये थी. ऐसे में बिचौलिये की संलिप्ता इनकार नहीं किया जा सकता है. चर्चा यह भी है कि मूल पशु पालकों को पशु शेड न देकर संपन्न व्यक्तियों को दिया जा रहा है. ऐसे में योजना धरातल पर कैसे उतरेगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.
कहते हैं उपायुक्त
उपायुक्त डॉ शैलेश चौरसिया ने कहा कि सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में गड़बड़ी बरदाश्त नहीं की जायेगी. पशु शेड निर्माण कार्य की जांच कराकर गड़बड़ी पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement