110 निजी विद्यालयों के सत्र 17-18 में नामांकन पर रोक
Advertisement
एक माह में मांगा जबाव
110 निजी विद्यालयों के सत्र 17-18 में नामांकन पर रोक निजी विद्यालयों पर शिक्षा विभाग का चला डंडा साहिबगंज : जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय की ओर से जिले के 110 निजी विद्यालयों के नये सत्र 2017-18 में नामांकन पर रोक लगा दिया गया है. इस संबंध में डीएसइ जयगोविंद सिंह ने बताया कि विद्यालयों में […]
निजी विद्यालयों पर शिक्षा विभाग का चला डंडा
साहिबगंज : जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय की ओर से जिले के 110 निजी विद्यालयों के नये सत्र 2017-18 में नामांकन पर रोक लगा दिया गया है. इस संबंध में डीएसइ जयगोविंद सिंह ने बताया कि विद्यालयों में व नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के नियम का पालन नहीं किया जा रहा है. निर्धारित मापदंडों को पूरा नहीं करने के चलते एक माह में स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है. तब तक सत्र 2017-18 में छात्र-छात्राओं के नामांकन पर लगा दी गयी है.
समय पर स्पष्टीकरण साक्ष्य नहीं मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. स्कूलों संत जेवियर स्कूल हिंदी, संतजोसेफ स्कूल, संत टेरेसा, ट्रिनिटी एंग्ल, प्रोविडेंस स्कूल, सरस्वती शिशु एकेडमी सहित 110 निजी विद्यालय हैं. डीएसइ जयगोविंद सिंह ने बताया कि इस नोटिस को जिन विद्यालयों ने गंभीरता से नहीं लिया. विद्यालय का बंद होना निश्चय है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement