23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होल्डिंग टैक्स वृद्धि का किया विरोध

चेंबर के सदस्यों ने दूसरे दिन भी की नुक्कड़ सभा होल्डिंग टैक्स में बढ़ोतरी का विरोध बढ़ता ही जा रहा है. अब इसके विरोध में शहर के व्यवसायी भी आ गये हैं. नुक्कड़‍ सभा कर लोगों को टैक्स वृद्धि की विस्तार से जानकारी दी जा रही है. साहिबगंज : होल्डिंग टैक्स बढ़ोत्तरी के विरोध में […]

चेंबर के सदस्यों ने दूसरे दिन भी की नुक्कड़ सभा

होल्डिंग टैक्स में बढ़ोतरी का विरोध बढ़ता ही जा रहा है. अब इसके विरोध में शहर के व्यवसायी भी आ गये हैं. नुक्कड़‍ सभा कर लोगों को टैक्स वृद्धि की विस्तार से जानकारी दी जा रही है.
साहिबगंज : होल्डिंग टैक्स बढ़ोत्तरी के विरोध में सोमवार शाम दूसरे दिन नुक्कड़ सभा का आयोजन इस्टर्न झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष नवीन भगत व सचिव राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में किया गया. लोगों को होल्डिंग टैक्स के बढ़ोतरी के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी. साथ ही लोगों के बीच परचा का वितरण किया गया. अध्यक्ष नवीन भगत ने कहा कि विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ सभा कर होल्डिंग टैक्स वृद्धि की जानकारी दी जा रही है. इसके लिये एक पत्र नगर विकास मंत्री एवं मुख्यमंत्री को दो फरवरी को भेजा गया है. जब तक वहां से किसी प्रकार का निर्देश नहीं आता है तब तक आपसे आग्रह है कि आप किसी तरह का स्वमूल्यांकन का आवेदन जमा न करें. क्योंकि इस आवेदन में बहुत सी खामियां हैं जिनका निराकरण होना अति आवश्यक है.
दूसरे दिन सोमवार को शहर के स्टेशन चौक, कुलीपाड़ा दुर्गास्थान के समीप, हबीबपुर नवभारत टाकीज के पास तथा अंतिम नुक्कड़ सभा टमटम स्टैंड पर किया गया. नुक्कड़ सभा में उपाध्यक्ष अफताब आलम, कौशलकिशोर ओझा, संजय दीवान, जाहीद खान, रंजीत कुमार, गोपाल चौखानी, गोपाल खुड़ानिया, रामजी ठाकुर, राकेश कुमार, संदीप दिवान, पवन अग्रवाल, संजय दीवान, अनुप सिंह चौहान सहित कई सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें