साहिबगंज : पुलिस लाइन मैदान की वर्षों से आ रही परंपरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के कारण टूट सकती है. सूत्रों के मुताबिक, 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का परेड इस वर्ष पुलिस लाइन मैदान में होने की संभावना कम जतायी जा रही है. इसी मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलीपैड उतारने के लिये हेलीपैड का निर्माण कराया जा रहा है.
ऐसे में 26 जनवरी को इस मैदान में हेलीपैड निर्माण कार्य व सड़क बनाने की काम जारी रहेगा. जिसमें जवानों का परेड हो पाना मुश्किल दिख रहा है. ऐसी खबर है कि हेलीपैड व सड़क निर्माण को लेकर ध्वजारोहण चबूतरा भी तोड़ा जायेगा. जिसे ध्वजारोहण भी इस मैदान में होने की कम संभावना है. हालांकि इस संबंध में एसपी पी मुरूगन ने बताया कि 26 जनवरी में मैदान की स्थिति को देखते हुए कोई निर्णय लिया जायेगा.मुख्य कार्यक्रम सिदो कान्हू स्टेडियम में होता है, इस कारण पुलिस लाईन मैदान में कोई आवश्यक नहीं है.