तीनपहाड़ : अप दानापुर पैसेंजर ट्रेन में शुक्रवार को एक व्यक्ति नशाखुरानी गिरोह का शिकार हो गया. युवक का नाम फारूक है और वह सकरीगली का निवासी है. वह अपने रिश्तेदार के यहां तीनपहाड़ जा रहा था.
जैसे ही युवक को नशा लगने लगा था उसने दूरभाष से इसकी जानकारी अपने रिश्तेदारों को दे दी थी. युवक के पास रखे हजारों रुपये, मोबाइल नशाखुरानी गिरोह द्वारा पॉकेट से निकाल लिया गया. मालदा रेल डिवीजन अंतर्गत तीनपहाड़ स्टेशन पर शुक्रवार रात्रि परिजनों ने युवक को बेहोशी के हालत में उतारा. उन्होंने स्थानीय चिकित्सक से युवक का इलाज कराया. हालांकि खबर लिखे जाने तक रेल पुलिस थाना में किसी प्रकार की प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी थी.