मिहिजाम : डकैती के इरादे से आये बदमाशों का व्यवसायी एवं परिजनों के द्वारा हिम्मत से सामना करने पर घर लुटने से बच गया. घटना बुधवार रात्रि लगभग 10 बजे की है. जानकारी के मुताबिक शहर के हटिया परिसर निकट कपड़ा व्यवसायी मनोज दमानी रोज की तरह दुकान बंद कर घर लौटे. तभी व्यवसायी का भतीजा रोशनदमानी की नजर चहारदीवारी के अंदर आये पांच बदमाशों पर पड़ी.
टॉर्च की लाइट पड़ते ही तीन बदमाश व्यवसायी मनोज को धर दबोचे तथा दो बदमाश भतीजा रोशनके साथ हाथापाई करने लगे. हाथापाई के दरम्यान बदमाशों के पास से देशी कट्टा गिर गया.
तभी परिसर में मचे शोर गुल को सुन कर घर के बाकी सदस्य बाहर निकले और बदमाशों से भिड़ गये. अपने को घिरा पाकर बदमाश भाग गया. इसी क्रम में बदमाशों ने दहशत पैदा करने के लिए तीन देशी सुतली बम फेंका. जिसमें से दो ही फटा. बम से वार्ड नंबर सात के निवासी प्रकाश दत्ता की चहारदीवारी क्षतिग्रस्त हो गया.
घटना की जानकारी पाकर मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची तथा देशी कट्टा, चाकू, काले रंग का बैग एवं अन्य सामानों को जब्त कर लिया. देर रात पुलिस मिहिजाम एसएन सिंह भी पहुंच कर घटनास्थल की जांच की. घटना से इलाके में दहशत फैल गयी है.
व्यवसायी मनोज ने बताया कि डकैतों की मंशा घर में लूटपाट करने की थी जो विरोध के कारण नाकाम हो गया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजबली शर्मा ने गुरुवार को घटनास्थल पहुंच कर व्यवसायी मनोज दमानी से घटना की जानकारी ली तथा पड़ताल की. उन्होंने व्यवसायी की बहादूरी की सराहना की.
डीएसपी ने बताया कि बदमाशों के द्वारा प्रयुक्त किये गये एक सुतली बम, देशी कट्टा, 9एमएम कारतूस व भुजाली बरामद की. मामले में जांच के लिए खोजी कुत्ते का सहारा लिया जायेगा.