18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उधवा-राजमहल पथ को किया जाम

प्रदर्शन . ग्राहक सेवा केंद्र से कैश नहीं मिलने पर भड़के ग्राहक कहा, पांच दिन से नहीं हो रहा खाते से राशि निकासी उधवा राधानगर : थाना क्षेत्र के पहाड़गांव के समीप मंगलवार को उधवा राजमहल एनएच 80 पथ को स्थानीय ग्रामीणों ने लगभग एक घंटे तक जाम कर दिया. सड़क जाम कर रहे ग्रामीण […]

प्रदर्शन . ग्राहक सेवा केंद्र से कैश नहीं मिलने पर भड़के ग्राहक

कहा, पांच दिन से नहीं हो रहा खाते से राशि निकासी
उधवा
राधानगर : थाना क्षेत्र के पहाड़गांव के समीप मंगलवार को उधवा राजमहल एनएच 80 पथ को स्थानीय ग्रामीणों ने लगभग एक घंटे तक जाम कर दिया. सड़क जाम कर रहे ग्रामीण महिलाओं ने कि एक महत्वपूर्ण बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र में उपभोक्ताओं को बीते पांच दिनों से नकदी निकासी की सुविधा नहीं मिल पा रही है. सीएसपी संचालक मनमाने तरीके से संचालन कर रहे हैं. नोटबंदी के बाद उपभोक्ताओं को 200 से 500 रुपये दिया जाता है. इस पर भी आफत आ गयी है. बच्चे बीमार है. पैसे के कारण बच्चों का इलाज नहीं हो पा रहा है. उधवा शाखा से सीएसपी संचालक को रोजाना कैश दिया जाता है.
फिर भी उन्हे कैश नहीं मिल पा रही है. वहीं सड़क जाम की सूचना पाकर राधानगर थाना प्रभारी यशवंत सिंह सदलबल मौके पर पहुंचे. लाेगों को समझाकर संचालक मो सैयद को बैंक अधिकारी से वार्ता कर कैश उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. शाखा प्रबंधक राजेंद्र भगत ने बताया कि सभी सीएसपी को नियमित कैश उपलब्ध कराया जाता है. यदि संचालक मनमानी करते है तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें