साहिबगंज : गंगापुल और बंदरगाह में जमीन अधिग्रहण व मुआवजा का कार्य दिसंबर तक पूर्ण करें. यह बातें राजस्व सचिव केके सोन मंगलवार को एनआइसी में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कही.
श्री सोन ने कहा कि जिले में ऑनलाइन लगान, ऑनलाइन म्यूटेशन का कार्य 31 दिसंबर तक समाप्त कर देना है. इसके अलावे राजस्व से जुड़ी सभी कार्य को ऑनलाइन करने का निर्देश दिया. श्री सोन ने साफ शब्दों में कहा कि जनवरी मं कभी भी गंगापुल का शिलान्यास हो सकता है. इसलिए गंगापुल व बंदरगाह से जुड़ी जमीन अधिग्रहण के सभी मामले को जल्द से जल्द निबटारा करें. इस वीसी में अपर समाहर्ता अनमोल कुमार सिंह, जिला भू अर्जन पदाधिकारी विनय कुमार मिश्रा व राजमहल निबंधन पदाधिकारी अमित मिश्रा उपस्थित थे.