ट्रेन में महिला का पर्स छीन कर वह भाग रहा था
Advertisement
महिला से पर्स छिनतई मामले में शेरू गया जेल
ट्रेन में महिला का पर्स छीन कर वह भाग रहा था साहिबगंज : 13073 अप हावड़ा-जमालपुर एक्सप्रेस से एक महिला यात्री के पर्स छिनतई का आरोपित अंजुमन नगर निवासी शेरू को जीआरपी पुलिस ने जेल भेज दिया. थाना प्रभारी अली अकबर खा ने बताया कि शनिवार की सुबह ट्रेन में महिला का पर्स छीन कर […]
साहिबगंज : 13073 अप हावड़ा-जमालपुर एक्सप्रेस से एक महिला यात्री के पर्स छिनतई का आरोपित अंजुमन नगर निवासी शेरू को जीआरपी पुलिस ने जेल भेज दिया. थाना प्रभारी अली अकबर खा ने बताया कि शनिवार की सुबह ट्रेन में महिला का पर्स छीन कर वह भाग रहा था. क्रम में जीआरपी ने उसे दबोच लिया था.
रेलवे में विभिन्न कांडों को अंजाम दे चुका है शेरू : साहिबगंज. साहिबगंज रेलवे के जीआरपी व आरपीएफ पुलिस के लिये सिर दर्द बना शेरू शेख पांच बार रेलवे के विभिन्न मामलों में जेल जा चुका है. थाना प्रभारी अली अकबर खान ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शेरू शेख उर्फ गुलाब जामुन पिता अजीत शेख उर्फ बड़ा बाबू महादेवगंज मुफस्सिल थाना क्षेत्र से भागलपुर जिले के राजकुमार मंडल के बयान पर दर्ज चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया है.
जिनके पास से चोरी का मोबाइल, नकद 22450 रुपये, सोना चांदी के जेवर बरामद किया गया है. इसे झाडी में छुपा कर रखा था. शेरू के गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement