21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चानन गांव में पुलिस पर पथराव, दोनों ओर से फायरिंग

साहिबगंज : शहर के जिरवाबाडी थाना अंतर्गत साक्षरता चौक पर शुक्रवार की शाम करीब 5:30 बजे दर्जनों राउंड गोली चली. इसमें विमल यादव के पिता किशुन यादव को गोली लग गयी, जिससे वे घायल हो गये. इसके बाद मुन्ना मंडल को गिरफ्तार करने पुलिस चानन गांव गयी. गांव पहुंच कर पुलिस ने दो लोगों को […]

साहिबगंज : शहर के जिरवाबाडी थाना अंतर्गत साक्षरता चौक पर शुक्रवार की शाम करीब 5:30 बजे दर्जनों राउंड गोली चली. इसमें विमल यादव के पिता किशुन यादव को गोली लग गयी, जिससे वे घायल हो गये.
इसके बाद मुन्ना मंडल को गिरफ्तार करने पुलिस चानन गांव गयी. गांव पहुंच कर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया. इसके बाद ग्रामीण उग्र हो गये. गांव में पहले पुलिस पर पथराव किया गया. पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. ग्रामीणों की आेर से फायरिंग भी की गयी. बाद में पुलिस भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की. जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी एलबी प्रसाद का मोबाइल भी चूर हो गया.
शाम में साक्षरता चौक पर अचानक हुई गोलीबारी : मिली जानकारी के अनुसार, साक्षरता चौक बैरियर पर विमल यादव के पिता किशुन यादव बैठे थे. इसी बीच चानन की ओर से कुछ लोग आये और अचानक गोली चलाना शुरू कर दिया. किशुन यादव के दाहिने पैर में गोली लग गयी और मौके पर गिर पड़े.
गोली चलने की सूचना मिलते ही आसपास के कई लोग घटना स्थल पर दौड़ पडे. कुछ देर के लिये साक्षरता चौक रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. सूचना मिलते ही जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी एलबी प्रसाद व एएसआइ एके सिंह मौके पर पहुंच कर घायल किशुन यादव को सदर अस्पताल लाया.
किशुन ने पुलिस को दिया बयान : पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए किशुन यादव ने कहा कि वे बैरियर पर बैठे थे. इसी बीच मुन्ना मंडल, पप्पू मंडल, विक्की दास व अन्य एक व्यक्ति आये और कहने लगे कौन है. इसी बीच गोली चला दी. दर्जनों राउंड गोली चलाते हुए सभी चानन की ओर भाग गये. किशुन यादव ने कहा कि तीन को उसने पहचान ली है. एक को देखने के बाद पहचान लेंगे. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
पुलिस कर रही कैंप : फायरिंग की घटना के बाद पुलिस कैम्प किये हुए हैं. एसपी के निर्देश पर दो थाना पुलिस उक्त अपराधी को पकड़ने के लिये छापामारी कर रही है. इधर थाना प्रभारी ने दो से तीन राउंड गोली चलने की बात कही है. बहरहाल देर शाम साक्षरता चौक पर गोलीबारी की घटना एक बार फिर शहर में चर्चा का विषय बन गया है. पुलिस हर बिंदु पर नजर रख कर मामले की जांच कर रही है कि इस घटना में दियारा क्षेत्र में वर्चस्व स्थापित करने वाले एक व्यक्ति का तो शह नहीं है. बहरहाल पुलिस कुछ भी बताने से अभी बच रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें