सीमाई इलाके में पुलिस कर रही गश्त
Advertisement
मछली व फसल लुटेरों पर पुलिस की पैनी नजर
सीमाई इलाके में पुलिस कर रही गश्त एसपी व डीएसपी ने बोट से किया गंगा का सीमाई क्षेत्रों का निरीक्षण मिले दियारावाशियों से कहा: पुलिस आपलोगों के साथ निर्भिक होकर करे कार्य साहिबगंज : बिहार व झारखंड राज्य का सीमाई इलाका साहिबगंज जिले के दियारा क्षेत्रों में कलाई व मछली लूट की घटना को सीमाई […]
एसपी व डीएसपी ने बोट से किया गंगा का सीमाई क्षेत्रों का निरीक्षण
मिले दियारावाशियों से कहा: पुलिस आपलोगों के साथ निर्भिक होकर करे कार्य
साहिबगंज : बिहार व झारखंड राज्य का सीमाई इलाका साहिबगंज जिले के दियारा क्षेत्रों में कलाई व मछली लूट की घटना को सीमाई इलाकों के अपराधियों द्वारा अंजाम देने की घटना प्राय: होती रहती है. इसी मामले को लेकर कलाई फसल की कटाई के पूर्व ही साहिबगंज जिला पुलिस ने कड़ी नजर जमाये रखा है. ताकि फसल लगाने वाले किसानों को ही फसल मिले सके. इस मामले को लेकर शनिवार को जिले के एसपी पी मुरुगन, डीएसपी वैद्यनाथ प्रसाद, सदर इंस्पेक्टर सुनील टोपनो सदलबल मोटरबोट से गंगा के सीमाई इलाकों व रामपुर, धीसु टोला, पीलर टोला, गदाई दियारा का निरीक्षण किये
निरीक्षण के क्रम में एसपी पी मुरूगन ने दियारा क्षेत्रों के ग्रामीणों से उनकी समस्याआें को सूना और कहा कि आपलोेग किसी से डरने की कोई जरूरत नहीं है. किसी भी प्रकार की समस्या होने पर पुलिस को सूचित करें. पुलिस हरसमय आपलोगों की सुरक्षा देने का तात्पर्य है. मौके पर एसपी पी मुरूगन, डीएसपी वैद्यनाथ प्रसाद, सदर इंस्पेक्टर सुनील टोपनो, मुफस्सिल थाना प्रभारी विनोद तिर्की, एएसआई आरके सिंह, मछुआ सोसाइटी के अध्यक्ष अशोक चौधरी सहित कई पुलिस बल मौजूद थे.
गंगा में मोटर बोट से हो रही निगरानी
पुलिस पदाधिकारियों के साथ एसपी बोट से निरीक्षण करते हुए. फोटो। प्रभात खबर
देवघर का ठेकेदार साहिबगंज में गिरफ्तार
मजदूरों काे भुगतान नहीं करने का आरोप
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement