साहिबगंज : जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के झरना कॉलोनी इमलीटोला निवासी योगेंद्र साह उर्फ मंटू साह की पत्नी की मौत को लेकर मृतका के मामा धर्मेद्र कुमार ने सवाल उठाये है. उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी भांजी सोनी देवी (26 वर्ष) को योगेंद्र साह, नौकरानी व नौकरानी के पुत्र ने मिलकर गला घोंट कर हत्या कर दी है. इसके बाद फांसी में लटका दिया ताकि मामला आत्महत्या में बदल जाये. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि है कि शादी के चंद महीने बाद से ही कभी फ्रिज तो कभी वाशिंग मशीन के नाम पर पैसे का मांग की जाती थी. जब हमारी भांजी गर्भवती थी तो उन्होंने भांजी को मेरे यहां समस्तीपुर पहुंचा दिया.
क्योंकि दोनों के बीच दहेज के लिए विवाद चल रहा था. इस दौरान एक वर्ष तक भांजी घर पर ही रही. बच्चे के जन्म के कुछ ही दिन बाद उसकी मौत हो गयी. उन्हांने आगे बताया कि संयुक्त परिवार में रहने के कारण दामाद ने एक नया मकान खरीदा. गृह प्रवेश को लेकर भांजी की विदाई कर साहिबगंज लाया. धर्मेंद्र का आरोप है कि इसी क्रम में वह एक नौकरानी को घर में रखा और धीरे धीरे नौकरानी से उसका अवैध संबंध बन गया.
काफी विवाद के बाद नौकरानी को घर से हटाया तो नौकरानी के पुत्र को मेडिकल दुकान में रखा. उन्होंने बताया कि मौत के दिन भांजी सोनी देवी ने समस्तीपुर अपनी मामी से बात की थी. कहा था कि मामा को छठ के बाद भेज देना. यहां स्थिति ठीक नहीं है. कभी भी मेरी हत्या हो सकती है. धर्मेंद्र का यह भी आरोप है कि बुधवार को बिना पुलिस की उपस्थिति में पोस्टमार्टम करा दिया गया. बहरहाल हत्या हुई है या आत्महत्या यह पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.