साहिबगंज : कांग्रेस संगठन को संथाल परगना में मजबूत करना है यह मेरा पहला लक्ष्य है. यह बातें नवनियुक्त कांग्रेस के प्रदेश महासचिव ताजउदीन राजा उर्फ एमटी राजा ने मंगलवार को पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी बीके हरि प्रसाद, राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी, प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत, विपक्ष के नेता आलमगीर आलम ने उन पर जो भरोसा किया है. उस पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश के सबसे पुरानी पार्टी है. इस पार्टी को इस क्षेत्र में और मजबूती करना ही मेरा काम है. ज्ञात हो कि 1988 में झामुमो में शामिल हुये थे. दो बार 2009 व 2014 में झामुमो की टिकट पर चुनाव लड़े. दो बार जिलाध्यक्ष भी रहे. पार्टी संगठन चलाने का इनका पुराना अनुभव है. उसी अनुभव व लगभग 70 हजार मत लाने को लेकर संगठन में इनको दायित्व मिला है. इधर प्रदेश महासचिव बनने पर कांग्रेस नगर कमेटी के महासचिव राजू अंसारी, नगर उपाध्यक्ष केदार यादव, रिजवान अंसारी, पप्पु अंसारी, अंतेश यादव, मुकेश यादव, साकिर, संजय यादव, नसीम, हैदर, अमरेंद्र ठाकुर, साकिब,
राजा नसीर, राहुल पांडेय, महेश तिवारी, संजय चौधरी, विक्की तिवारी, बलराम यादव, मिठू यादव, सनाउल्ला सहित दर्जनों लोगों ने बधाई दी है. भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की ओर से झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की नयी टीम में साहिबगंज जिले के वरीय कांग्रेसी एमटी राजा को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दी गयी. साथ ही विश्वास जताया कि एमटी राजा को प्रदेश कांग्रेस में महत्वपूर्ण स्थान मिलने से जिले में कांग्रेस और अधिक मजबूती प्रदान करेंगे और पार्टी तथा समाज हित में निष्ठापूर्वक अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे. साथ ही एनएसयूआई ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी तथा विधायक दल के नेता आलमगीर आलम का भी आभार प्रकट किया. जिन्होंने जिले के वरीय कांग्रेसी एमटी राजा को प्रदेश कांग्रेस कमिटि में स्थान देते हुये झारखंड प्रदेश का महासचिव का नियुक्त किया है. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष एकलाख नदीम, सत्यप्रकाश गोस्वामी, अमित कुमार, आशीष कुमार, रंजीत कुमार, अविनाश कुमार ओझा, सुभाष यादव, पूजा कुमारी सहित अन्य उपस्थत थे.