बरहरवा : धनतेरस व दीपों का पर्व दीपावली को लेकर लोगों ने अपने-अपने घरों व दुकानों की साफ-सफाई रंग रोगन का कार्य जोर-शोर से शुरू कर दी है. इस बार की दीपावली पर 131 साल बाद राजयोग आया है. इस दीपावली में घर-घर बरसेगी लक्ष्मी. संबंध में पुजारी भरत भूषण दत्त शर्मा ने बताया कि इस बार दीपावली पर एक ऐसा महासंयोग पड़ रहा है.
जो सदियों में एक बार आता है. इन योगों में की गयी लक्ष्मी पूजा से हर प्रकार की सुखों की प्राप्ति संभव है. महामुहूर्त के दौरान धनतेरस व दीपावली से पहले खरीदारी करना संभव होगा. इस बार दीपावली पर गुरु सिंह राशि में रहेगा एवं राहू कन्या में रहेगा. यह योग इससे पहले 1884 में बना था. उस समय भी राहू कन्या राशि व गुरु सिंह राशि में था. इसके बाद यह योग दोबारा पुन: 131 साल बाद सन 2145 में बनेगा. गुरु सिंह राशि में व राहू कन्या राशि में रहने से लक्ष्मी प्राप्ति के लिये किये गये उपायों में सफलता मिलेगी. राहू की अच्छी स्थिति के कारण किये गये तांत्रिक प्रयोग सिद्ध होंगे.