सेवानिवृत शिक्षक कैलाश नाथ आचार्य ने लिखि पुस्तक.
साहिबगंज : वेद मंत्रों, उपनिषद के प्रति साधारण जनों की जिज्ञासा उत्पन्न करने के उद्देश्य से इस पुस्तक का लेखन किया गया. जिसका नामकरण ज्ञानामृतक रखा गया है. इस पुस्तक का विमोचन स्थानीय राजमहल विधायक अनंत कुमार ओझा ने लेखन शिक्षक ने अपने विकास लक्ष्मी निवास में एक सादे समारोह में किया.
इस अवसर पर विधायक अनंत ओझा ने कहा कि आज अर्थ युग में किसी के पास भी अध्यात्म विषय को लेकर समय नहीं है. ऐसे श्री आचार्य का यह लेखनी सभ्यता संस्कृति में मील का पत्थर साबित होगा. वहीं लेखक श्री आचार्य ने बताया कि इस पुस्तक लेखन के पीछे का उद्देश्य मात्र केवल आमजनों को साहित्य व मंत्र के प्रति जागरूक करना है. इस पुस्तक को श्री आचार्य अपने पितामाह व पितामही को समर्पित किया है.