23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गबन मामले में युवक गिरफ्तार

पहले बंधन बैंक के मैनेजर व पोस्टऑफिस कर्मचारी पर लगा था गबन का आरोप साहिबगंज : बंधन बैंक के उपभोक्ता सियाराम चौधरी के खाते से लाखों की निकासी के मामले में नया बात सामने आयी है. जांच में जो पहलु सामने आये हैं उसमें पोस्टऑफिस की लापरवाही सामने आयी है. सियाराम की शिकायत के बाद […]

पहले बंधन बैंक के मैनेजर व पोस्टऑफिस कर्मचारी पर लगा था गबन का आरोप
साहिबगंज : बंधन बैंक के उपभोक्ता सियाराम चौधरी के खाते से लाखों की निकासी के मामले में नया बात सामने आयी है. जांच में जो पहलु सामने आये हैं उसमें पोस्टऑफिस की लापरवाही सामने आयी है. सियाराम की शिकायत के बाद एसपी ने पुलिस निरीक्षक सुनील टोपनो को जांच की जिम्मेदारी सौंपी थी. पुलिस ने मामले में राशि की निकासी करने वाले सकरीगली निवासी हरेराम चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है.
जांच में क्या आया सामने
पुलिस की जांच में सामने आया कि बंधन बैंक द्वारा जो एटीएम कार्ड सियाराम चौधरी को जारी किया गया था वो पोस्टमेन ने सियाराम को नहीं देकर हरेराम चौधरी को दे दिया. गलती यहीं हुई. हरेराम चौधरी ने दूसरे का एटीएम लेकर उसे उपयोग भी कर लिया. खाते में रखी गयी 3,79,600 रुपये को निकाल लिया. जब खाते से निकले राशि की जानकारी सियाराम को मिली तो उसने बैंक में शिकायत की. बैंक पूरी तरह मुकर गया. प्रबंधक ने अपने जवाब में सियाराम से कहा था कि उन्हें एटीएम जारी कर दिया गया है और पूरी राशि की निकासी एटीएम से ही हुई है. इसपर सियाराम ने आपत्ति जतायी कि जब उन्हें एटीएम मिला ही नहीं तो राशि की निकासी एटीएम से हुई कैसे. इसके बाद सियाराम ने एसपी से जाकर शिकायत की.
सियाराम ने दर्ज कराया था मामला
मुफस्सिल थाना कांड संख्या 60/16 दिनांक तीन अक्तूबर को सकरीगली के समदानाला आश्रम निवासी सियाराम चौधरी ने थाना में आवेदन देकर बंधन बैंक के मैनेजर, कर्मचारी व पोस्टऑफिस के प्रधान लिपिक के विरुद्ध 3,79,600 रुपये गबन करने का मामला दर्ज कराया था. इस मामले में मुफस्सिल थाना के धारा 420,206/34 भादवि व 65,66 आइटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था.
मुआवजे की राशि रखी थी खाते में
बंदरगाह निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण की मुआवजा राशि को सियाराम चौधरी ने बैंक खाते में जमा किया था. लेकिन तीन अगस्त से 14 अगस्त के बीच पूरी राशि को एटीएम के माध्यम से निकासी हो गयी. जांच में बैंक द्वारा एटीएम जारी करने की प्रक्रिया की भी पड़ताल की गयी. जिसमें कुछ नहीं पाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें