साहिबगंज : तालझारी थाना अंतर्गत सकरीगली स्थित भगियामारी निवासी जोगन महलदार की पत्नी फुदिया देवी की रहस्यमय मौत पर जिरवाबाड़ी पुलिस साक्ष्य ढूंढने में लगी है. शव को निकालने के बाद परिजनों ने विधि पूर्वक उसका अंतिम संस्कार करा दिया. वहीं पूरे मामले की कमान सदर डीएसपी वैद्यनाथ प्रसाद के जिम्मे है.
शनिवार रात डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक सुनील टोपनो, थाना प्रभारी जयराम सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने साक्षरता चौक के निकट एक नीजी नर्सिंग होम की दोबारा जांच की. जबकि दोपहर में भी नर्सिंग होम की जांच की गयी. सूत्रों की माने तो पुलिस की निगाह फुदिया देवी की सहेली व सीसीटीवी फुटेज पर टिकी हुई है. पुलिस इन दोनों बिंदुओं पर गहरी जांच में जुटी है. पुलिस उक्त डॉक्टर की पिछला रिकॉर्ड खंगालेगी.