तेलो पंचायत सचिवालय में विशेष ग्राम सभा में विधायक ताला मरांडी ने कहा
Advertisement
ग्रामीण अपने अधिकारों के प्रति हों जागरूक
तेलो पंचायत सचिवालय में विशेष ग्राम सभा में विधायक ताला मरांडी ने कहा बोरियो : ग्रामीण अपने अधिकारों के प्रति हों जागरूक. ये बातें यह बातें विधायक ताला मरांडी ने तेलो में आयोजित विशेष ग्राम सभा कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही. मौके पर डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने कहा कि सरकार भी […]
बोरियो : ग्रामीण अपने अधिकारों के प्रति हों जागरूक. ये बातें यह बातें विधायक ताला मरांडी ने तेलो में आयोजित विशेष ग्राम सभा कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही. मौके पर डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने कहा कि सरकार भी गांव के सर्वांगीण विकास को लेकर कई तरह की योजनाएं चला रही है. वहीं योजनाओं की जानकारी देने के लिए समय-समय पर कार्यक्रम के माध्यम से जागरूक कर रही है. वहीं डीडीसी राजकुमार ने कहा कि ग्रामीणों के कल्याण के लिये योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिये पारदर्शिता आवश्यक है. जबकि जिप अध्यक्ष रेणुका मुर्मू ने कहा कि ग्रामसभा में महिलाओं को बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की बात कही.
अवसर पर चार सदस्यीय आठ समिति बनाये जाने की बात कही गयी. कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी व लालबहादुर की तसवीर पर माल्यार्पण कर किया गया. माैके पर विधायक ताला मरांडी, डीडीसी राजकुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अजित कुमार सिंह, आईटीडीए निदेशक बबलू मुर्मू, स्थापना उपसमाहर्ता अमित प्रकाश, मनरेगा लोकपाल अब्दुस सुभान, जिप अध्यक्ष रेणुका मुर्मू, मुखिया लुकस हांसदा, बीडीओ आशीष कुमार मंडल, प्रमुख मंडल मरांडी सहित अन्य उपस्थित थे.
जिप सदस्य ने सुनायी क्षेत्र की समस्या: बोरियो दक्षिणी भाग के जिप सदस्य वरण किस्कू ने मंचासीन डीसी, विधायक व पदाधिकारियों को क्षेत्र की समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि बोरियो प्रखंड के धनैला, दनवार, कुरम्बा, अमरपुर सहित कई ऐसे गांव हैं जो बिजली समस्याओं से जूझ रहा है. वहीं पथरा मिशन स्कूल से जिरूल गांव तक जाने वाली सड़कें पूरी तरह जर्जर हो गयी है. जिस कारण स्कूल छात्र-छात्राओं को स्कूल आने जाने के क्रम में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
जिसमें अविलंब पीसीसी निर्माण की मांग की.
स्वयं सेवक व ग्रामीणों को दिलायी शपथ : डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने पंचायत सचिवालय में नवनियुक्त स्वयं सेवक सहित ग्रामीणों को स्वच्छता फैलाने, शौचालय मुक्त गांव बनाने, क्षेत्र के विकास में सहभागिता सहित अन्य बिंदुओं पर शपथ ग्रहण कराया.
विशेष ग्राम सभा को संबोधित करते डीसी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement