ओवरटेक करने के क्रम में अनियंत्रित हुई ऑटो
Advertisement
छात्र की मौत, छह घायल हादसा. बरहरवा से राधानगर जा रही ऑटो दुर्घटनाग्रस्त
ओवरटेक करने के क्रम में अनियंत्रित हुई ऑटो मृतक शंभु बीएसके कॉलेज बरहरवा का छात्र बरहरवा : थाना क्षेत्र के एनएच-80 केंचुआ नाला के समीप ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण एक 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार बरहरवा से ऑटो में सवार होकर […]
मृतक शंभु बीएसके कॉलेज बरहरवा का छात्र
बरहरवा : थाना क्षेत्र के एनएच-80 केंचुआ नाला के समीप ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण एक 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार बरहरवा से ऑटो में सवार होकर दर्जन भर लोग राधानगर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान बरहरवा की ओर से आ रही एक ऑटो के ओवरटेक करने से अनियंत्रित होकर ऑटो पलट गयी. जिसमें बेलडांगा के शंभु साह (16 वर्ष) की मौत मौके पर ही हो गयी.
शंभु बीएसके कॉलेज बरहरवा का छात्र है. वहीं मुन्ना जोगी(24), तंजिला खातून(16), राखी कुमारी(14), रिया कुमारी(14), संगीरा खातून(16), सबीरी कुमारी(16) सहित अन्य घायल हो गये. दुर्घटना के आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच कर सभी घायलों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहरवा में भरती कराया. जहां डॉ नवल किशोर साहा ने प्राथमिक इलाज करने के बाद बेहतर इलाज के लिये बाहर रेफर कर दिया. जानकारी मिलते ही बरहरवा थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement