बरहरवा : थाना क्षेत्र के एनएच 80 फुटानीमोड़ के समीप एक किराना दुकान में मंगलवार रात्रि अज्ञात चोरों ने शटर तोड़ कर हजारों की चोरी कर ली है. मिली जानकारी के अनुसार फुटानीमोड़ में सतीश कुमार सिंह की किराने की दुकान स्थित है. सतीश ने बताया कि मंगलवार की रात्रि प्रत्येक दिन की तरह दुकान बंद कर वह घर चले गये.
बुधवार की सुबह जब वह वापस आया तो देखा कि दुकान का शटर टूटा हुआ है और दुकान से स्टेप्लाइजर सहित नकदी व कुछ अन्य सामान गायब है. मामले की जानकारी बरहरवा थाना पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. थाना प्रभारी उमेश राम ने बताया कि घटना को लेकर लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जांच की जा रही है.