बोरियो/साहिबगंज : थाना क्षेत्र के सवैया से बांझी के बीच में शुक्रवार की देर शाम पुलिस गश्ती वाहन ने सड़क किनारे से शव बरामद किया. शव को देखने से प्रतीत होता है कि किसी वाहन के धक्के से उसकी मौत हुई है. उस वक्त गश्ती वाहन में थाना प्रभारी गीता प्रसाद सिंह थे. स्थानीय लोगों की मदद से शव को कब्जे में लेकर पुलिस थाना ले आयी.
दूसरे दिन शव की पहचान मंझौना गांव निवासी 40 वर्षीय बाजी सोरेन के रूप में हुई. परिजनों को सूचित कर थाना बुलाया गया. तत्पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल भेजा गया. इधर बोरियो थाना प्रभारी गीता प्रसाद सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. इधर परिजनों ने बताया कि बाजी सोरेन अपने ससुराल धुरवा गांव जाने के लिये घर से निकले थे. और रास्ते में दुर्घटना के शिकार हो गये.