18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंप में 70 डेंगू संदिग्ध मरीजों की हुई जांच

डेंगू की सूचना पर पलासबोना पहुंची स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम बरहरवा : प्रखंड के पलासबोना गांव में डेंगू की सूचना मिलते ही सिविल सर्जन डा एके मंडल व प्रखंड विकास पदाधिकारी सदानंद महतो के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची. जहां पंचायत भवन में कैंप लगाकर करीब 103 संदिग्घ मरिजों का ब्लड […]

डेंगू की सूचना पर पलासबोना पहुंची स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम

बरहरवा : प्रखंड के पलासबोना गांव में डेंगू की सूचना मिलते ही सिविल सर्जन डा एके मंडल व प्रखंड विकास पदाधिकारी सदानंद महतो के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची. जहां पंचायत भवन में कैंप लगाकर करीब 103 संदिग्घ मरिजों का ब्लड सैंपल लिया गया. सीएस डाॅ एके मंडल ने कहा कि डेंगू से बचाव को लेकर पूरे बरहरवा प्रखंड में माइकिंग के माध्यम से जागरुकता फैलायी जा रही हैं. ग्रामीण आसपास टायर, नारियल के खोल, गंदा पानी, फ्रीज, कुलर में पानी जमा होने देने की हिदायत दी गयी है. पलासबोना में जितने भी लोगों का ब्लड नमूना लिया गया है, उसे जांच हेतु रांची भेजा जायेगा.
रांची से रिपोर्ट आने के बाद ही मामला साफ हो पायेगा. सीएस ने बताया कि पूरे गांव में फॉगिंग की व्यवस्था की गयी है. बीडीओ सदानंद महतो ने बताया कि गांव में पोखरों में काफी गंदगी फैली है. साफ कराने की पहल की जा रही है. मौके पर डाक्टर नवल किशोर साह, मुखिया मो हेजाज, पूर्व पंचायत समिति सदस्रू, अब्दुल गफ्फुर, हर्ष बर्द्धन आदि मौजूद थे.
सीएस ने डाॅक्टर को किया निलंबित
सीएस एके मंडल ने सीएससी बरहरवा का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होने ओपीडी, पल्स पोलियो अभियान व संस्थागत प्रसव की जानकारी डाक्टर कालीदास मुर्मू से ली. वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटालपोखर में पदस्थापित डा पीएन सिंह अक्सर अस्पताल से गायब रहने की शिकायत मिलने पर उन्हें निलंबित कर दिया. सीएस ने बताया कि स्वास्थ्य व्यवस्था में लापरवाही बरतने वाले किसी भी स्वास्थ्यकर्मी को नहीं छोड़ा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें