18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

60 घंटे बाद भी शंभु का नहीं मिला सुराग

बेटे की तलाश में दर-दर भटक रहे परिजन शंभु बीआइटी मेसरा रांची का है छात्र साहिबगंज : साहिबगंज नगर थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर के रहने वाला राजेंद्र चौधरी का पुत्र शंभु चौधरी 18 सितंबर की रात से बीआइटी मेसरा रांची के हॉस्टल से गुम है. परिजनों ने बीआइटी ओपी में मामला दर्ज करा दिया […]

बेटे की तलाश में दर-दर भटक रहे परिजन

शंभु बीआइटी मेसरा रांची का है छात्र
साहिबगंज : साहिबगंज नगर थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर के रहने वाला राजेंद्र चौधरी का पुत्र शंभु चौधरी 18 सितंबर की रात से बीआइटी मेसरा रांची के हॉस्टल से गुम है. परिजनों ने बीआइटी ओपी में मामला दर्ज करा दिया है. लेकिन 60 घंटे बीतने के बावजूद भी छात्र शंभु का सुराग नहीं लग सका है. इधर 20 सितंबर को छात्र की माता लीला देवी, चाची पुनग चौधरी ने दुमका प्रक्षेत्र डीआइजी अखिलेश कुमार झा से मुलाकात कर अपने बेटे की बरामदगी की गुहार लगायी थी. जबकि 18 सितंबर से गायब होने की खबर सुनते ही 19 सितंबर की सुबह पिता राजेंद्र चौधरी, चाचा रामोतार चौधरी, भाई श्रीचौधरी,
शंकर चौधरी ने रांची पहुंच गये थे. वहीं 20 सितंबर को माता लीला देवी चाची पूनम देवी भी रांची चली गयी है. इस संबंध में बड़े भाई श्री चौधरी ने बताया कि हम लोग तीन दिनों से रांची पहुंच कर अपने भाई शंभु की तलाश के लिए दर-दर भटक रहे हैं. परंतु किसी न सुधि नहीं ली. वहीं चाची पूनम चौधरी ने दूरभाष पर बताया कि हम लोग अपने पुत्र की बरामदगी के लिए कॉलेज के हॉस्टल से लेकर प्रबंधन तक का चक्कर काट कर थक गये हैं. लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. उन्होंने बताया कि हॉस्टल के सीसीटीवी कैमरे को खंगाल लिया गया है. छात्र हॉस्टल से बाहर निकला ही नहीं है. सवाल यह खड़ा हो रहा है कि आखिर छात्र शंभु कहां गया. जबकि 18 सितंबर की रात्रि 8:30 बजे वह हॉस्टल में ही था.
घर में लटका है ताला : बीआइटी रांची के छात्र शंभु चौधरी की गुमशुदगी को लेकर 19 सितंबर को ही सूचना पाकर शंभु के परिजनों ने आनन-फानन में रांची रवाना हो गये. मुहल्ले के लोग भी चिंतित है.
परिजनों का रो-रो कर हाल बुरा : बीआइटी मेसरा रांची के हॉस्टल से लापता शंभु चौधरी साहिबगंज के शास्त्रीनगर का रहने वाला है. उसके लापता होने से घर में मातम का माहौल है. परिजनों को अनहोनी की चिंता भी सता रही है. चचेरे भाई शुभम ने बताया कि चाचा सहित परिवार के सभी लोग रांची गये हुये है. परंतु अब तक कोई अच्छी खबर नहीं मिली है. हमलोग पुलिस प्रशासन से मांग करते हे कि जल्द से जल्द हमारा भाई को बरामद कराया जाये.
कहीं रैंगिग का शिकार तो नहीं हुआ छात्र
बीआइटी मेसरा का लापता छात्र शंभु चौधरी जो साहिबगंज के शास्त्री नगर का रहने वाला है. कही रैंगिग का शिकार तो नहीं हुआ. सूत्रों की माने तो लापता होने के पूर्व छात्र अपनी माता से 18 सितंबर कीरात्रि 8:30 बजे फोन कर बताया था कि मैं हॉस्टल में काफी दिक्कत में हूं. मैं अभी तक खाना भी नहीं खाया हूं. और परीक्षा भी है. मेरे पास और बात करने का समय नहीं है. बोलते बोलते फोन बंद हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें