गलत सूची तैयार करने का आरोप
Advertisement
बाढ़ प्रभावितों ने अंचल कार्यालय में किया हंगामा
गलत सूची तैयार करने का आरोप राजमहल : अंचल क्षेत्र के मध्यनारायणपुर पंचायत के बाढ़ प्रभावितों ने सोमवार को अंचल कार्यालय का घेराव कर जमकर हंगामा किया. प्रशासनिक स्तर से हल्का कर्मचारी व जनसेवक द्वारा 285 बाढ़ प्रभावित लाभुकों की सूची तैयार की गयी है. जिसके माध्यम से राहत सामाग्री का वितरण होना था. परंतु […]
राजमहल : अंचल क्षेत्र के मध्यनारायणपुर पंचायत के बाढ़ प्रभावितों ने सोमवार को अंचल कार्यालय का घेराव कर जमकर हंगामा किया. प्रशासनिक स्तर से हल्का कर्मचारी व जनसेवक द्वारा 285 बाढ़ प्रभावित लाभुकों की सूची तैयार की गयी है. जिसके माध्यम से राहत सामाग्री का वितरण होना था. परंतु जिप सदस्य ,मुखिया व वार्ड सदस्य के अगुआई में लाभुकों ने सूची को गलत बताते हुए कहा की 350 बाढ़ प्रभावित के बीच राहत सामाग्री का वितरण किया जाये.
वहीं पंचायत के जनप्रतिनिधियों का भी कहना था की लाभुकों के सामाग्री का वितरण पंचायत व वार्ड स्तर पर किया जाये. पदाधिकारियों द्वारा ऐसा नहीं किये जाने पर लाभुकों ने हंगामा किया. इस संबंध में अंचल निरीक्षक मंटू बास्की ने कहा की प्रशासनिक स्तर पर जांच कर 285 बाढ़ प्रभावित लाभुकों का मध्यनारायणपुर पंचायत से चयन किया गया है.
परंतु पंचायत प्रतिनिधि 350 लाभुकों को सामग्री का वितरण पंचायत स्तर पर करने की मांग कर रहे है. परंतु उपायुक्त का आदेश है की सामाग्री का वितरण प्रखंड मुख्यालय में ही करना है . सभी लाभुकों का पहचान पत्र देखकर प्रखंड मुख्यालय में ही 285 लाभुकों के बीच सामाग्री का वितरण किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement