21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधान न्यायाधीश व पीएमओ को देंगे रिपोर्ट

जायजा . बेंच व अधिवक्ता ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा बाढ़ का डॉक्यूमेंट्री बना कर 24 घंटे के अंदर सूबे के जस्टिस को सौंपा जायेगा भारत के प्रधान न्यायाधीश एवं पीएमओ को भी रिपोर्ट भेजी जायेगी साहिबगंज : सूबे के जस्टिस डीएन पटेल, प्रधान न्यायाधीश जस्टिस विरेंद्र सिंह के निर्देश पर शनिवार को […]

जायजा . बेंच व अधिवक्ता ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा

बाढ़ का डॉक्यूमेंट्री बना कर 24 घंटे के अंदर सूबे के जस्टिस को सौंपा जायेगा
भारत के प्रधान न्यायाधीश एवं पीएमओ को भी रिपोर्ट भेजी जायेगी
साहिबगंज : सूबे के जस्टिस डीएन पटेल, प्रधान न्यायाधीश जस्टिस विरेंद्र सिंह के निर्देश पर शनिवार को झालसा व जिला अधिवक्ता संघ, सामाजिक संगठन कौशल्या ज्योति व जिप उपाध्यक्ष सुनील यादव के संयुक्त तत्वावधान में सदर प्रखंड के रामपुर, मुनीलाल टोला व बिन टोला में जाकर 400 लोगों के बीच चूड़ा-गुड़, बिस्कुट, दवा, पानी व 400 पैकेट नाश्ता, पुड़ी-सब्जी व बुनियां का वितरण किया. स्थानीय लंच घाट पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल सिंह, कुटुंब न्यायालय के न्यायाधीश ललित प्रकाश चौबे ने टीम को रवाना करने के पूर्व कहा कि झालसा के निर्देश पर सहयोग कार्यक्रम चलाया जा रहा है. बाढ़ प्रभावित लोगों को अंतिम व्यक्ति तक राहत सामग्री का वितरण किया जाये.
इसके लिए तत्पर रहना है. बाढ़ का डॉक्यूमेंट्री बना कर 24 घंटे के अंदर सूबे के जस्टिस को सौंपना है. जो भारत के प्रधान न्यायाधीश एवं पीएमओ को रिपोर्ट देगी. दियारा में डीएलए सचिव एसएन सिकदर, रेलवे मजिस्ट्रेट एएम त्रिपाठी, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पीएन तिवारी ने सभी लोगों को राहत सामग्री का वितरण किया. तथा 35 लोगों का इलाज डॉ विजय हांसदा के नेतृत्व की गयी. लोगों के बीच दवा का भी वितरण किया गया. मौके पर जिप उपाध्यक्ष सुनील यादव, अधिवक्ता अरविंद गोयल, लाल बाबू, ज्योति प्रकाश, विक्की तिवारी, लाली राय, शैलेश वर्मा, मनोज राय, रमेश श्रीवास्तव उपस्थित थे. लंच के माध्यम से उक्त क्षेत्र का दौरा कर लौटने पर न्यायाधिशों ने कहा कि पानी का जलस्तर घट रहा है. जल्द ही लोगों को राहत मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें