खिलाडियों से परिचय प्राप्त करते पदाधिकारीगण
Advertisement
खिलाड़ी खेल भावना से खेलें : डीसी
खिलाडियों से परिचय प्राप्त करते पदाधिकारीगण साहिबगंज : खिलाड़ी खेल भावना से खेले, जिससे कि वे आगे जिला व राज्य का नाम रौशन कर सकें. यह बातें डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने रेलवे जेनरल इंस्टीट्यूट मैदान में सोमवार को प्रमंडलीय स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट के उदघाटन के दौरान कही. उन्होंने कहा कि ओलिंपिक में […]
साहिबगंज : खिलाड़ी खेल भावना से खेले, जिससे कि वे आगे जिला व राज्य का नाम रौशन कर सकें. यह बातें डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने रेलवे जेनरल इंस्टीट्यूट मैदान में सोमवार को प्रमंडलीय स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट के उदघाटन के दौरान कही. उन्होंने कहा कि ओलिंपिक में भारत ने दो मेडल लाये हैं. क्षेत्र का नाम रौशन करने का प्रयास करें. इसके पूर्व डीसी व एसपी ने झंडोतोलन कर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का प्रारंभ किया.
एसपी पी मुरूगन ने कहा प्रखंड स्तर से चयनित होकर आप जिला स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करें ताकि भविष्य में राज्य एवं राष्ट्र का नाम रौशन कर सके. इस अवसर पर डीडीसी राजकुमार, डीआरडीए निदेशक श्रीपति गिरि, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्रभात शंकर, डीएसपी वैद्यनाथ प्रसाद, डीइओ सतीचंद्र सिंकु, प्रो रंजीत सिंह, आयोजक सचिव सह प्रभारी जिला खेलकूद पदाधिकारी योगेश यादव, प्रशिक्षक अशोक साहनी, नकीबुदीन, बेलाल, रंजीत
रंजन, मैच रेफरी कमरूल होदा, सुजीत मंडल, विनोद साह, मनोज राम, शेखर वर्मा, विनोद यादव, रविकांत रवि, प्रो रंजीत सिंह आदि थे. मंच संचालन राजेश कुमार यादव ने किया. अंडर 14 बालक वर्ग में दुमका ने देवघर को 1-0 से, बालिका वर्ग के दूसरे मैच में दुमका ने साहिबगंज को 2-0 से हराया, अंडर 17 बालक वर्ग में साहिबगंज, पाकुड़ व देवघर, दुमका के बीच मैच खेला गया. जबकि गोड्डा व जामताड़ा की टीम साहिबगंज नहीं आयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement