राजमहल : प्रखंड क्षेत्र के काजी गांव में बुधवार को भारतीय स्टेट बैंक के सौजन्य से किसान ऋण मेला का आयोजन किया गया. मेला में कुल 670 ग्राहकों के बीच 4.44 करो का ऋण वितरण किया गया. इसका उद्घाटन महाप्रबंधक नेटवर्क टु स्थानीय प्रधान कार्यालय, पटना के किशोर कुमार दास व उप महाप्रबंधक आंचलिक कार्यालय देवघर के पन्ना लाल दास, विशिष्ट अतिथि एसडीओ विधान चंद्र चौधरी ने दीप प्रज्जवलित कर किया. अतिथियों के स्वागत में गुनिहारी पंचायत के युवक-युवती द्वारा पारंपरिक आदिवासी नृत्य प्रस्तुत किया गया.
महाप्रबंधक श्री दास ने मेले में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में ऋण मेला का आयोजन करने से क्षेत्र में प्रचार-प्रसार के साथ-साथ ग्रामीण किसान को जागरूक होने का लाभ मिलता है. किसान कृषि लोन का भरपूर लाभ उठायें. लेकिन, ऋण के किस्त को समय से जमा करें. ताकि ऋण खाता डिफोल्ट न हो. उन्होंने कहा कि आज कुछ किसान गलतफहमी में हैं कि बैंक का ऋण माफ हो गया है. ऐसे धोखे में रहने वाले किसान विस्तृत जानकारी के लिये संबंधित बैंक के शाखा प्रबंधक से संपर्क करें. उन्होंने यह भी कहा कि जो किसान कृषि ऋण ले चुके हैं वे इस ऋण को नये वित्तीय मापदंड में नवीकरण कर अधिक आर्थिक लाभ उठा सकते हैं.
किसानों को होगा लाभ
उपस्थित बैंक के पदाधिकारियों ने मेला में किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि नये वित्तीय मापदंड में नवीकरण से ग्राहक को उसी कागजात के द्वारा अधिक आर्थिक लाभ प्राप्त होगा. हस्ताक्षर करने वाले किसानों को राशि के निकासी के लिये रूप से कार्ड प्राप्त होंगे. जो सामान्य एटीएम कार्ड की तरह उपयोग किया जा सकेगा. केसीसी खाता में निकासी व जमा साधारण बचत खाते की तरह अब कर सकते हैं. इससे बैंक से केसीसी ऋण लेने वाले ग्राहक अपनी ऋण खाता को खराब होने से बचा पायेंगे. इसके अलावा कई जानकारियां दी.
करोड़ों का ऋण वितरण
ऋण मेला में करोड़ों का ऋण वितरण किया गया. जिसमें किसानों को ट्रक्टर, केसीसी लोन, कृषि स्वर्ण ऋण, पीएमइजीपी लोन का वितरण किया गया.
1- एडीबी राजमहल : 230 ग्राहकों के बीच 1. 77 करोड का केसीसी ऋण, 15 ग्राहकों के बीच 7. 78 लाख नवीकरण केसीसी ऋण, 14 ग्राहकों के बीच 5 लाख का कृषि स्वर्ण ऋण तथा दो ग्राहकों के बीच 3.7 लाख पीएमइजीपी ऋण
2-राजमहल मेन ब्रांच : 15 ग्राहकों के बीच 5.83 लाख का कृषि स्वर्ण ऋण तथा एक ग्राहक के बीच 3.0 लाख पीएमइजीपी ऋण
3- मंगलहाट : 21 ग्राहकों के बीच 14.50 लाख का केसीसी ऋण, 35 ग्राहकों के बीच 26.92 लाख नवी करण केसीसी ऋण, 3 ग्राहकों के बीच 48 हजार का कृषि स्वर्ण ऋण
4-परडिया: एक ग्राहक को ट्रक्टर, 23 ग्राहकों के बीच 11. 34 लाख का केसीसी ऋण.
5- उधवा: दो ग्राहकों को ट्रैक्टर ,37 ग्राहकों के बीच 21.38 लाख का केसीसी ऋण, 1 ग्राहकों के बीच 36 लाख नवीकरण केसीसी ऋण, 10 ग्राहकों के बीच 3. 24 लाख का कृषि स्वर्ण ऋण तथा एक ग्राहक को 3.0 लाख पीएमइजीपी ऋण
6-तीनपहा :78 ग्राहकों के बीच 55.13 लाख का केसीसी ऋण, 9 ग्राहकों के बीच 7. 50 लाख का कृषि स्वर्ण ऋण तथा एक ग्राहक को 1. लाख पीएमइजीपी ऋण
7-रामनगर: 35 ग्राहकों के बीच 12. 68 लाख का केसीसी ऋण तथा 1 ग्राहक को 3 लाख पीएमइजीपी ऋण
ये रहे उपस्थित
आरबीओ रीजनल मेनैजर पाकु के महेश कुमार शर्मा, राजमहल मेन ब्रांच के शाख प्रबंधक गोकुल नंद उर्मा, परडि़या के शाखा प्रबंधक रविंद्र कुमार, बरहरवा के शाखा प्रबंधक ब्रजेश कुमार सोरेन, उधवा के पीके सिंह, एडीबी के बनारसी प्रसाद, नफील अहमद, एचके घोष, जे. तिर्की, सहित कई लोग उपस्थित थे.