बरहेट : भीख मांग कर पेट पाल रहे हैं पहाड़ के राजा पहाड़िया’ शीर्षक से प्रभात खबर में समाचार प्रकाशित करने के बाद रविवार को तालझारी प्रखंड क्षेत्र के सालगाछी पंचायत के देवाना पहाड़ का जायजा लेने गृह वनवासी कल्याण परिषद के नगर सचिव सह जनजाति हित रक्षा समिति साहिबगंज के जिला संगठन मंत्री रघुनाथ […]
बरहेट : भीख मांग कर पेट पाल रहे हैं पहाड़ के राजा पहाड़िया’ शीर्षक से प्रभात खबर में समाचार प्रकाशित करने के बाद रविवार को तालझारी प्रखंड क्षेत्र के सालगाछी पंचायत के देवाना पहाड़ का जायजा लेने गृह वनवासी कल्याण परिषद के नगर सचिव सह जनजाति हित रक्षा समिति साहिबगंज के जिला संगठन मंत्री रघुनाथ शर्मा व आरएसएस के जिला संपर्क प्रमुख सह विकास भारती विशुनपुर के जिला समन्वयक रंजीत वर्मा बरहेट पहुंचे.
रांची से मिले निर्देश के बाद टीम पहाड़िया का जायजा लेने पहुंची थी. टीम ने पहाड़िया लोगों का हाल-चाल जाना. उन्होंने कहा कि पहाड़ पर आने के बाद पहाड़िया की वास्तविक स्थिति का पता चलता है. आज भी पहाड़िया यहां मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. सरकार की योजनाएं गांव तक नहीं पहुंच रही है. मनरेगा से भी लाभ नहीं मिल रहा है. वृद्धावस्था, विधवा, विकलांग पेंशन नहीं मिल रहा है.
दो सदस्यीय टीम ने…
उक्त गांव के प्रधान सुरजा पहाड़िया का बेटा देवदास मालतो मैट्रिक पास होकर भी बेकार बैठा है. उक्त गांव तक पहुंचने के लिए सड़क भी नहीं है और गांव में एक भी पक्का घर भी नहीं है. उन्होंने कहा कि मामले को उपायुक्त को सारी वास्तव स्थिति से अवगत कराया जायेगा.
प्रभात खबर की खबर का असर
गृह वनवासी कल्याण परिषद के नगर सचिव सह जनजाति हित रक्षा समिति साहिबगंज के जिला संगठन मंत्री थे शामिल
आरएसएस के जिला संपर्क प्रमुख सह विकास भारती विशुनपुर के जिला समन्वयक रंजीत वर्मा भी थे साथ