सिदो-कान्हू के वंशजों के लिए बने घर का हाल
Advertisement
दो माह में ही छत से रिसने लगा पानी, डीसी से शिकायत
सिदो-कान्हू के वंशजों के लिए बने घर का हाल बरहेट : सरकार की ओर सिदो-कान्हू के वंशजों को बीते दो महीने पूर्व उपलब्ध कराये गये घर की छत से पानी रिस रहा है. छत के ऊपर पानी जमा होने लगा है. इसकी लिखित शिकायत मंडल मुर्मू ने उपायुक्त से की है. उन्होंने बताया है कि […]
बरहेट : सरकार की ओर सिदो-कान्हू के वंशजों को बीते दो महीने पूर्व उपलब्ध कराये गये घर की छत से पानी रिस रहा है. छत के ऊपर पानी जमा होने लगा है. इसकी लिखित शिकायत मंडल मुर्मू ने उपायुक्त से की है. उन्होंने बताया है कि भवन का निर्माण जैसे-तैसे कराकर सौंप दिया गया है. बिजली का बोर्ड भी जल गया है. होल्डर व तार झूल रहे हैं. खिड़की की कुंडी भी टूट गयी है. परिजनों का कहना है कि निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा लापरवाही बरती गयी है. इस कारण अभी से ही छत भी रिसने लगा है.
दो माह में ही…
परिजनों ने उपायुक्त को लिखित शिकायत कर मामले के उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. परिजनों ने भवन की मरम्मत की मांग की है. इधर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार ने कहा कि अगर परिजनों का छत टपक रहा है तो वरीय पदाधिकारियों को इससे अवगत कराया जायेगा.
दो माह पूर्व ही सरकार ने उपलब्ध कराया था घर
मकान की गुणवत्ता पर मंडल मुर्मू ने उठाया सवाल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement