अलर्ट. सड़क डूबी, आवागमन में लोगों को हो रही परेशानी
Advertisement
उधवा में बाढ़ से पांच हजार लोग प्रभावित
अलर्ट. सड़क डूबी, आवागमन में लोगों को हो रही परेशानी जन जीवन प्रभावित कई गांवों से सड़क संपर्क टूटा उधवा : गंगा का जलस्तर बढ़ने से उधवा प्रखंड क्षेत्र के श्रीधर कॉलोनी नंबर 9 एवं 10, प्राणपुर गोलढाब चुवांर में करीब पांच हजार की आबादी बाढ़ से प्रभावित है. लोगों का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त […]
जन जीवन प्रभावित
कई गांवों से सड़क संपर्क टूटा
उधवा : गंगा का जलस्तर बढ़ने से उधवा प्रखंड क्षेत्र के श्रीधर कॉलोनी नंबर 9 एवं 10, प्राणपुर गोलढाब चुवांर में करीब पांच हजार की आबादी बाढ़ से प्रभावित है. लोगों का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. गांव के चारों ओर पानी फैल गया है. फिलहाल कुछ घरों में पानी भी घुसा है. बाकि घर बाढ़ के पानी से घिर गया है. वहीं गांव तक पहुंचने वाली सड़कें बाधित हो गयी है. लोग नाव के सहारे गांव तक पहुंच रहे हैं. बच्चों को विद्यालय आने-जाने में भी काफी परेशानी हो रही है. प्रशासन ने सिर्फ चुवांर गांव के लोगों के लिये दो नाव उपलब्ध कराये हैं. वहीं कई जगहों पर विशेष मदद नहीं पहुंच पायी है.
कहते हैं एसडीओ
राजमहल एसडीओ चिंटू दोरांय बुरू ने कहा कि बाढ़ को लेकर प्रशासन पूरी तरह तैयार है. प्रत्येक दिन जलस्तर पर नजर रखी जा रही है.
सीओ ने बाढ़ प्रभावित गांवों का लिया जायजा
सीओ यमुन रविदास ने बाढ़ प्रभावित गांव अमानत, पियारपुर, प्राणपुर, पलासगाछी, सरफराजगंज, राधानगर, श्रीधर एवं पूर्वी उधवा दियारा का जायजा लिया. सीओ ने बताया कि कुछ गांवों के रास्ते डूब गये हैं. जिसके कारण आवागमन प्रभावित है. प्रशासन की ओर से कुछ नाव उपलब्ध कराये गये हैं. जरूरत के हिसाब से और नाव उपलब्ध कराये जायेंगे. प्रशासन की ओर से हर संभव मदद दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement