ग्लोबल वार्मिंग से निबटने के लिए पौधारोपण करने की अपील
Advertisement
लोगों से पौधारोपण करने की अपील
ग्लोबल वार्मिंग से निबटने के लिए पौधारोपण करने की अपील गोड्डा : हरियाली जागरूकता अभियान के तहत जिला को सबसे पिछड़े क्षेत्र सुंदरपहाड़ी में पर्यावरण रक्षा का बीड़ा सुंदरपहाड़ी प्लस टू विद्यालय के दर्जनों छात्र-छात्राओं उठाया है. इसको लेकर प्लस टू के विद्यार्थी बुधवार को सुंदरपहाड़ी गांव पहुंचे. यहां आदिवासी मूलवासी को पर्यावरण की रक्षा […]
गोड्डा : हरियाली जागरूकता अभियान के तहत जिला को सबसे पिछड़े क्षेत्र सुंदरपहाड़ी में पर्यावरण रक्षा का बीड़ा सुंदरपहाड़ी प्लस टू विद्यालय के दर्जनों छात्र-छात्राओं उठाया है. इसको लेकर प्लस टू के विद्यार्थी बुधवार को सुंदरपहाड़ी गांव पहुंचे. यहां आदिवासी मूलवासी को पर्यावरण की रक्षा के प्रति जागरूक किया और पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प दिलाया. प्रभारी प्राचार्य डॉ नवीण कुमार सिंह की अगुआई में छात्रों ने ग्रामीणों आज के समय में पर्यावरण प्रदूषण के कारणों को बताया. कहा विश्व व देश में ग्लोबल वार्मिंग का असर पड़ रहा है. मानव जीवन खतरे में हैं.
पर्यावरण की रक्षा करने को लेकर हर एक मानव को जागरूक होकर दायित्वों को निर्वहन करना होगा. पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पौधारोपण जरूरी है. वहीं मुख्यमंत्री द्वारा पुरस्कृत छात्रा लक्ष्मी कुमारी के साथ लिपी कुमारी, शिवलाल सोरेन, नायक आदि छात्रों ने महिलाओं को वृक्ष लगाने के फायदे बतायें. पीपल, नीम के पौधे से होने वाले लाभ को भी बताया. छात्रों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में आम,अमरूद, कटहल, अनार, जामुन आदि फलदार वृक्ष लगा कर पर्यावरण को सुरक्षित रख सकते हैं और अपनी आर्थिक स्थिति को भी मजबूत कर सकते हैं. छात्रों ने सुंदरपहाड़ी गांव में सागवान व महुबनी पौधारोपण करने की ग्रामीणों को दी. इस अवसर पर शिक्षक राजेश कुमार साह, सरोज कुमार दास, अनिता कुमारी, रंजीत कुमार सिंह, किशोर कुमार आदि थे.
सफल छात्रों के नाम से स्कूल में होगा पौधारोपण
सुंदरपहाड़ी प्लस टू विद्यालय में प्रभारी प्राचार्य डॉ सिंह ने छात्रों में पर्यावरण के प्रति विशेष अभिरूचि जगाने को लेकर अनूठी पहल की है. इसमें सफल छात्रों के नाम से पौधारोपण करने का लक्ष्य रखा है. पौधारोपण के बाद ज्योति मुर्मू, शुभम कुमार, कुमारी लक्ष्मी, सुमन मुर्मू, रोजलीन मरांडी का नेम प्लेट का गैबियन में लगाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement