सड़क व रेल मार्ग को भी किया जायेगा विकसित
Advertisement
बंदरगाह के लिए सरकार ने भेजे 78 करोड़
सड़क व रेल मार्ग को भी किया जायेगा विकसित एसी ने कहा जमीन अधिग्रहण की पूरी हो गयी है प्रक्रिया साहिबगंज : अंतरदेशीय जल प्राधिकार ने मल्टी मॉडल बंदरगाह बनाने के लिस जिला प्रशासन को 78 करोड़ की राशि उपलब्ध करा दिया है. सकरीगली के समदा में बंदरगाह का निर्माण कराया जायेगा. ये बातें एसी […]
एसी ने कहा जमीन अधिग्रहण की पूरी हो गयी है प्रक्रिया
साहिबगंज : अंतरदेशीय जल प्राधिकार ने मल्टी मॉडल बंदरगाह बनाने के लिस जिला प्रशासन को 78 करोड़ की राशि उपलब्ध करा दिया है. सकरीगली के समदा में बंदरगाह का निर्माण कराया जायेगा. ये बातें एसी निरंजन कुमार ने कही. उन्होंने कहा कि बंदरगाह बनने से रेल व सड़क मार्ग भी विकसित होगा. अंतरदेशीय जल प्राधिकार ने जिला प्रशासन को अबतक बंदरगाह निर्माण के लिए 78 करोड रूपये उपलब्ध करया है
सकरीगली के समदा मे बंदरगाह के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गई है. विस्थापित के लिए मॉडल सिटी बसाने के लिए भी जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है.बंदरगाह को मल्टी मॉडल बनाने का प्रयास चल रहा है. बंदरगाह निर्माण के लिए जिला प्रशासन को उपलब्ध राशि को विभिन्न मद में खर्च करना है. जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गयी है. प्राधिकरण के सहायक निदेशक प्रशांत कुमार ने बताया कि बंदरगाह के निर्माण के लिए गांव हटाए जाने के बाद पुर्नवास के लिए जमीन पर सिटी बनाकर देना है.
सीओ साहिबगंज ने पहले 80 विस्थापित परिवार की सूची तैयार की है. बंदरगाह के निर्माण के लिए 1500 मीटर लंबा तथा 300 मीटर चौड़ी जमीन उपलब्ध हो गयी है. सकरीगली के पास बंदरगाह बनने के बाद जहां जल मार्ग विकसित होगा पास ही सकरीगली रेलवे स्टेशन से इसे रेल मार्ग से जोड़ा जायेगा. सकरीगली पहले कभी समृद्ध जंक्शन स्टेशन था. आज भी रेलवे की हजारों एकड़ जमीन पड़ी है. इसका उपयोग संभव हो सकेगा. बंदरगाह स्थल से कुछ दूरी पर ही मोकामा से फरक्का तक एनएच 80 गुजरा है. इससे भी सड़क मार्ग से बंदरगाह को जोड़ कर समृद्ध बनाया जायेगा. बंदरगाह के निर्माण की घोषणा से इस क्षेत्र के लोगों में उत्साह दिख रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement