विधायक ने लिया सिवरेज सिस्टम कार्य का जायजा
संवेदक को दिया प्राक्कलन के अनुसार काम का निर्देश
प्रोजेक्ट मैनेजर से भविष्य में गलती नहीं करने की बात कही
साहिबगंज : नमामि गंगे योजना के तहत शहर में 132 करोड़ की लागत से बन रहे सिवरेज सिस्टम योजना का रविवार दोपहर विधायक अनंत ओझा ने निरीक्षण किया. इस दौरान ढलाई के लिए बन रहे सीमेंट व बालू के अनुपात में गड़बड़ी पर संवेदक को प्राक्कलन के अनुसार काम करने का निर्देश दिया है. शिवा कंट्रक्शनके अभियंता पी मेहंती ने बताया कि 1:6 का अनुपात मशाला तैयार किया जा रहा है, जबिक प्राक्कलन के अनुसार 1:4 का अनुपात होना चाहिए.
विधायक ने उपयोग किये जा रहे ईंट में भी गड़बड़ी देख नगर पर्षद के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी मृत्युंजय वरणवाल से बात कर वस्तुस्थिति से अवगत कराया. एसडीओ ने तुरंत कर्मचारी अमर कुमार को भेज कर जानकारी ली. कंपनी जुड़को के जेनरेल मैनेजर दीपक सिन्हा से बात हुई. दीपक सिन्हा ने कुछ समय मांगा और पारदर्शी जांच का भरोसा दिलाया. कार्य स्थल पर उपस्थित जुड़कों के प्रोजेक्ट मैनेजर अनिल कुमार ने भविष्य में ऐसी गलती नहीं करने की बात कही.
क्या कहते हैं विधायक
विधायक अनंत ओझा ने बताया कि नमामि गंगे योजना देश की महत्वपूर्ण योजना है. इसके तहत सिवरेज सिस्टम बनाया जा रहा है. इस योजना में भारत सरकार ने 132 करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है. इसमें किसी भी कीमत पर गड़बड़ी बरदाश्त नहीं की जायेगी. अच्छे कार्य होने पर कंपनी के कर्मी को सम्मानित किया जायेगा.
क्या कहते हैं प्रोजेक्ट मैनेजर
जुड़काे कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर अनिल कुमार ने बताया कि मेरी देखरेख में काम हो रहा है. मजदूरों द्वारा की गयी गलती को स्वीकार करता हूं. भविष्य में गलती नहीं होगी.
यूइएम का प्रोजेक्ट मैनेजर ने कहा
सीवरेज का कांट्रेक्टर यूइएम कंपनी को ही मिला. रविवार को स्थानीय विधायक ने औचक निरीक्षण के संबंध में प्रोजेक्ट मैनेजर जिया खान ने बताया कि काम में अनियमितता की शिकायत मिली है. मजदूर द्वारा गलती की गयी थी. उसे काम से लौटा दिया गया है.
कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी
कार्यपालक पदाधिकारी सह एसडीओ मृत्युंजय वरणवाल ने कहा कि विधायक द्वारा की गयी शिकायत को जांच करायी जायेगी. जांच में गडबड़ी पायी गयी तो कार्रवाई होगी.
कहते हैं नप अध्यक्ष
नगर पर्षद अध्यक्ष राजेश गोंड ने सीवरेज सिस्टम में हो रही गड़बड़ी पर नाराजगी जतायी. कहा कि कड़ी मॉनिटरिंग की आवश्यकता है और कंपनी पर कार्रवाई होगी.
झारखंड अराजपत्रित कर्मचारी संघ की बैठक में आठ सूत्री मांगों पर चर्चा
साहिबगंज : झारखंड अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शाखा की कार्यकारिणी समिति एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक इस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन शाखा नंबर एक के कार्यालय प्रकोष्ठ में रविवार को रंगलाल यादव की अध्यक्षता में हुई. जिसमें उपस्थित सभी वक्ताओं ने अपने वक्तव्य में कहा कि सरकार हमें केंद्र के अनुरूप परिवहन भत्ता, शिक्षण भत्ता, संशोधित वेतनमान कई संवर्गों का ग्रेड पे का संभोधा, अनुबंध पर कार्यरत कर्मचारियों को स्थायी भत्ता को भूल वेतन में जोड़ने पर सरकार के घोषणा के बावजूद टालमटोल करती आ रही है. सरकार के कर्मचारी विरोधी रवैये की भर्त्सना करते हुए बैठक में सर्वसम्मति से पारित की गयी कि पिछले बैठक की संपुष्टि उपस्थित सभी साथियों द्वारा की गयी. जिला महासंघ से संबध सभी संघों जिनके द्वारा वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 का सदस्यता शुल्क नहीं दिया गया है वसूली करने का निर्णय लिया गया. महासंघ को सुदृढ़ता प्रदान करने हेतु टीम बनाकर सभी प्रखंडों का दौरा करने का निर्णय लिया गया. सदर राज्य सरकार से यह मांग करती है कि अनुबंध पर कार्यरत सभी कर्मियों को स्थायी किया जाय. अवसर पर रंगलाल यादव, सहदेव यादव, भाडे हांसदा, सूर्यदेव मालतो, देना मालतो, बिटका टुडू, धर्मा मालतो, योगेंद्र उरांव, शिवनाथ गुप्ता, सुरेंद्र कुमार, परशुराम सिंह, निर्मल तांती, चंद्रशेखर पांडेय, श्यामसुंदर झा, रामानंद प्रसाद, अशोक दास, कमेश्वर प्रसाद, श्यामलाल राय, चमन चौधरी, हरि विलास सिंह, नरेश मंडल सहित कई सदस्य उपस्थित थे.