40 जंगली हाथियों का झुंड मिर्गीटांड़ पहाड़ पर शरणागत है
Advertisement
मिर्गीटांड़ : जंगली हाथियों का आंतक, रात भर जगते हैं लोग
40 जंगली हाथियों का झुंड मिर्गीटांड़ पहाड़ पर शरणागत है गालूडीह : बाघुड़िया पंचायत के सबसे बीहड़ गांव मिर्गीटांड़ में दो दिनों से जंगली हाथियों का आंतक है. ग्राम प्रधान रवि टुडू समेत ग्रामीणों ने बताया कि करीब 40 जंगली हाथियों का एक झुंड मिर्गीटांड़ से सटे पहाड़ों में शरणागत हैं. जंगली हाथियों के भय […]
गालूडीह : बाघुड़िया पंचायत के सबसे बीहड़ गांव मिर्गीटांड़ में दो दिनों से जंगली हाथियों का आंतक है. ग्राम प्रधान रवि टुडू समेत ग्रामीणों ने बताया कि करीब 40 जंगली हाथियों का एक झुंड मिर्गीटांड़ से सटे पहाड़ों में शरणागत हैं. जंगली हाथियों के भय से मध्य और हाई स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं. महिलाएं आंगनबाड़ी नहीं जा पा रही है. शाम ढलते ही हाथियों का झुंड गांव और खेतों में घुस आता है
. मक्का के खेतों को रौंद कर और खाकर नष्ट कर दिया है. धान का चारा भी खा गये हैं. कटहल, आम, केला भी हाथी खाय गये हैं. ग्रामीणों ने बताया कि घरों को नुकसान नहीं पहुंचा गया है. लेकिन भय बना रहता है. रात में ग्रामीणों की एक टोली टीना बजा कर और टायर में आग लगाकर हाथियों को भगाने का प्रयास में जुटे रहते हैं. ग्रामीणों ने कहा कि धन रोपनी से धन कटनी तक हम लोग जंगली हाथियों से परेशान रहते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement