साहिबगंज : शहर के चौक बाजार स्थित अमख पंचायत भवन में दो दिवसीय नि:शुल्क हृदय व मूत्र जांच शिविर का समापन मंगलवार को हुआ. इसका आयोजन रांची के आलम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर व मारवाड़ी युवा मंच के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था.
दूसरे दिन 150 मरीजों का शारीरिक जांच किया गया. शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ यतेंद्र प्रसाद व वरिष्ठ फिजिशियन डॉ अनीश कुमार भारती मुख्य रूप से उपस्थित थे. परामर्श देते हुए डॉ यतेंद्र ने बताया कि 15 प्रतिशत लोग हृदय रोग से ग्रसित पाये गये. हृदय रोग ग्रसित मरीज नियमित दवा लेते रहे.
ताकि अचानक हृदयाघात से बचा जा सके. मौके पर अध्यक्ष शंकर खडेलवार, सचिव पंकज तमाखुवाला, उपाध्यक्ष सह कार्यक्रम संयोजक अभिजीत पुगुलिया, कोषाध्यक्ष विकास पारिक, विवेक अग्रवाल, अंकित सरार्फ, बंटी शर्मा, हरिकिशन दीवान, आशिष अग्रवाल, मुकेश सक्सेरिया, अंकित केजरीवाल, रवि भगत, सुरेश निर्मल, नरेश पोद्दार, चंदन अभिषेक, दुख मोचन आदि उपस्थित थे.