बोरियो : थाना क्षेत्र से महज एक किमी की दूरी पर स्थित हाटपाड़ा में सागर रक्षित के सब्जी दुकान पर शक्रवार की देर रात हजारों की चोरी हुई. बावजूद प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी. दुकान मालिक सागर रक्षित ने बताया कि शुक्रवार की रात नौ बजे सब्जी की दुकान बंद कर के घर गया. दूसरे दिन शनिवार को दुकान खोलकर देखा तो पाया कि दुकान का गेट खुला हुआ है और कई किलो लहसून, अदरक, किलो माप व हजारों की नकदी गायब थी.
पता चला कि रात को कुछ अज्ञात लोग दुकान का गेट तोड़ कर चोरी का अंजाम दिया है. ज्ञात हो कि राशि गश्ती के दौरान बोरियो पुलिस के कई पदाधिकारी उक्त मार्ग होकर आवाजाही करते हैं. बावजूद चोरी की भनक नहीं लगी. बोरियो थाना प्रभारी एलबी प्रसाद बताते हैं कि चोरी का कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.