23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांगें माने सरकार, वरना होगा आंदोलन

आक्रोश . मांगों के समर्थन में झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ ने दिया धरना, कहा दर्जनों पारा शिक्षकों ने प्रखंड कार्यालय समक्ष किया विरोध प्रदर्शन, सीएम के नाम बीडीओ को सौंपा ज्ञापन राज्य सरकार बिहार, उत्तर प्रदेश व ओड़िशा की तर्ज पर पारा शिक्षकों का समायोजन जल्द करें शिक्षक 16 जुलाई को मुख्यमंत्री आवास का […]

आक्रोश . मांगों के समर्थन में झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ ने दिया धरना, कहा

दर्जनों पारा शिक्षकों ने प्रखंड कार्यालय समक्ष किया विरोध प्रदर्शन, सीएम के नाम बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
राज्य सरकार बिहार, उत्तर प्रदेश व ओड़िशा की तर्ज पर पारा शिक्षकों का समायोजन जल्द करें
शिक्षक 16 जुलाई को मुख्यमंत्री आवास का करेंगे घेराव
साहिबगंज : झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक महासंंघ की ओर से शनिवार को सदर प्रखंड परिसर में धरना दिया गया. पारा शिक्षकों का नेतृत्व जिलाध्यक्ष अशोक साह ने किया. उन्होंने कहा कि सूबे में पारा शिक्षक कम मानदेय एवं सीमित सुविधा के साथ शिक्षा का अलख जला रहे हैं. पर वे भविष्य में सुरक्षा को लेकर चिंचित हैं. उन्होंने कहा कि 2014 में भाजपा की सरकार बनाने में हम पारा शिक्षकों ने भी यथासंभव अपनी शक्ति लगाई.
बहुमत की सरकार हम पारा शिक्षकों के भविष्य को सुंदर ढंग से सवांरेगी, लेकिन सरकार पारा शिक्षकों की मांग की अनदेखी कर रही है. वहीं भारतीय जनता पार्टी राज्य यथा उत्तर प्रदेश, दिल्ली आदि में पारा शिक्षक व शिक्षा मित्रों संविदाकर्मी की सेवा स्थायी करने के लिए सदन से सड़क तक संघर्ष कर रही है. उत्तर प्रदेश में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित साह का संविदा कर्मियों के स्थायीकरण के लिये रोड पर उतर कर आंदोलन करना यह बताता है कि भाजपा केंद्रीय नेताओं की सोच पारा शिक्षक व संविदा कर्मियों के पक्ष में है.
झारखंड के पारा शिक्षकों को भी उत्तर प्रदेश की तर्ज पर टेट की परीक्षा की अनिवार्यता से छूट दी जाये और उन्हें सरकारी शिक्षक के पद पर समायोजित किया जाये. धरना के बाद बीडीओ को राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा. इस अवसर पर नंदकिशोर पंडित, जितेंद्र हरि, लुतफूर रहमान, मुजबूर रहमान, चंदन झा, गौहर अली, शंभु सिंह आदि थे.
बरहरवा व बरहेट प्रतिनिधि के दर्जनों पारा शिक्षकों ने प्रखंड कार्यालय पहुंच कर विरोध जताया एवं बीडीओ सदानंद महतो को मुख्यमंत्री के नाम एक आवेदन पत्र सौंपा. इस दौरान पारा शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर नारे लगाये. प्रखंड अध्यक्ष सादेमान अली ने कहा कि सरकार उनकी मांगों को लेकर संवेदनशील नहीं है. सरकार अगर उनकी मांग जल्द पूरी नहीं करती है तो आंदोलन बड़े पैमाने होगा. मौके पर अलाउद्दीन शेख, फैजुद्दीन अंसारी, मो निजामुद्दीन, दिलदार हुसैन, इफ्तेखार रहमान, मुफिजुद्दीन, पर्वत प्रमाणिक, मो कलामुद्दीन, आशिक अहमद, अरमार अली, अनारूल हक सहित अन्य मौजूद थे.
बरहेट प्रतिनिधि के अनुसार पारा शिक्षकों की प्रखंड इकाई हारेज अख्तर के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. जिसमें प्रखंड अध्यक्ष रूकेश गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार बिहार, उत्तर प्रदेश व ओड़िशा के तर्ज पर पारा शिक्षकों का समायोजन जल्द करें. नहीं तो और आगे आंदोलन किया जायेगा. साथ ही 16 जुलाई को मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जायेगा. मौके पर अकबर अली, लक्ष्मण पंडित, रीता देवी, ममता देवी, मिठुलाल, हीरालाल आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें