पीएचइडी द्वारा आयोजित वोलेंटियर प्रशिक्षण शिविर में डीसी ने कहा
Advertisement
युवा ब्रिगेड से ही खुले में शौच मुक्त होगा जिला
पीएचइडी द्वारा आयोजित वोलेंटियर प्रशिक्षण शिविर में डीसी ने कहा निर्माया हॉल में शुरू हुआ वोलेंटियरों का आवासीय प्रशिक्षण पंचायतों में जाकर शौचालय बनाने को जागरूक करेंगे वोलेंटियर साहिबगंज: युवा ब्रिगेड से ही खुले में शौच से मुक्त होगा. ये बातें उपायुक्त उमेश प्रसाद सिंह ने निर्माया हॉल में पीएचइडी द्वारा आयोजित पांच दिवसीय ग्रामीण […]
निर्माया हॉल में शुरू हुआ वोलेंटियरों का आवासीय प्रशिक्षण
पंचायतों में जाकर शौचालय बनाने को जागरूक करेंगे वोलेंटियर
साहिबगंज: युवा ब्रिगेड से ही खुले में शौच से मुक्त होगा. ये बातें उपायुक्त उमेश प्रसाद सिंह ने निर्माया हॉल में पीएचइडी द्वारा आयोजित पांच दिवसीय ग्रामीण वोलेेंटियर प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन अवसर पर कही. उन्होंने कहा कि पूरा प्रदेश खुले में शौच से मुक्त हो पायेगा. इसके लिए आप में जो शक्ति है, उसका भरपूर प्रयोग करने की आवश्यकता है. नमामि गंगे परियोजना के तहत मिशन मोड़ में गंगा किनारे के सभी गांवों ओडीएफ किया गया है.
इसके लिए बहुत जल्द ही स्वच्छता रैली निकाली जायेगी. शौचालय के इस्तेमाल से गांव स्वच्छ होगा और गांव की स्वच्छता से शहर भी स्वच्छ होगा. हमें इस वित्तीय वर्ष में पूरा जिला ओडीएफ करना है. इसके लिए हमे अपनी जरूरत होगी. आप यहां जो भी सिखेंगे. वह अपने-अपने पंचायतों और गांवों में जाकर लोगों को शौचालय बनाने और इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करेंगे. तभी आपका प्रशिक्षण का लाभ मिलेगा.
इस अवसर पर उपस्थित जिला परिषद अध्यक्षा रेणुका मुर्मू ने कहा कि जब कोई भी योजना सफल होता है, तो यह मान लेना चाहिए की बेहतर प्रबंधन और बेहतरीन समन्वय का नतीजा सामने आया है. नमामि गंगे का यह प्रशिक्षण वाटर एड का तकनीकी सहयोग और अदिथि व पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सुंदर तालमेल से सफल होगा. मंच संचालक जिला समन्वयक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पहले फेज में ग्रामीण क्षेत्रों के 50 वोलेंटियर को पांच दिन का आवासीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
स मौके पर जीप अध्यक्षा रेणुका मुर्मू, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार, जिला समन्वयक राजेश सिंह, ब्रजेश कुमार, अदिथि के सुबोध कुमार, राजमहल बीडीओ विजय कुमार सोनी, उधवा बीडीओ विजय कुमार, पतना बीडीओ मुकेश कुमार, तालझारी बीडीओ धीरज प्रकाश सहित दर्जनों प्रतिभागी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement