बोरियो : अंचल में कार्यरत राजद कर्मी उमेश मंडल के नेतृत्व में काला बिल्ला लगाकर सभी राजस्व कर्मियों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. श्री मंडल ने कहा कि 2012 से लेकर अब तक 10 सूत्री मांगों में सिर्फ दो मांगों को ही स्वीकृति मिली है. बाद की मांगें सरकार की लचर नीति के कारण अधर में लटकी हुई है. इसके विरोध में 10 जून सभी कर्मचारी कलमबंद हड़ताल पर चले जायेंगे और वह 14 जून को समाहरणालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करेंगे.
उनकी प्रमुख मांगे राजद सेवा संवर्ग का गठन, सीआइ के पद पर सीधी नियुक्ति की जगह 50 फीसदी पर कर्मचारी से भरा जाये, राजद के कर्मियों उत्क्रमित कर स्नातक किया जाये व ग्रेड से 4200 रुपये दिया जाये, बायोमेट्रिक से मुक्त मिले. इस मौके पर संजय गुप्ता, गुरुदास, फारूक अंसारी, रंजीत कुमार, मनोज सिंह सहित दर्जनों कर्मी उपस्थित थे.