बोरियो : तेलो पंचायत अंतर्गत मारीडीह गांव में रविवार को रजाम किस्कू व सोना किस्कू के घर पर अगलगी से घर पर रखा लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. रजान किस्कू व सोना किस्कू ने बताया कि रविवार सुबह अपने परिवार के साथ पड़ाेस के गांव में रिश्तेदार के यहां शादी में गये हुए थे.
घर पर कोई नहीं है और उसी रात आग लग गयी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना देकर दोनों को बुलाया. लेकिन तब तक घर का सारासामान जल कर राख हो गया था. अगलगी में दोनों घरों में रखा अनाज, चावल, धान, गेहूं, मसूर, सरसों, जेवरात व हजारों रुपये, कपड़े व बरतन जलकर राख हो गये. पीड़ितों ने बोरियो बीडीओ को आवेदन देकर मुआवजे की मांग की है.