18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन चोर गिरोह का मुशर्रफ गिरफ्तार, गया जेल

बोलेरो में दर्ज नंबर निकला मोटरसाइकिल का नंबर बोरियो : बोरियो थाना पुलिस ने गाड़ी चोर गिरोह को बरहरवा थाना क्षेत्र के जुहीबना निवासी मुशर्रफ अंसारी को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. बरहरवा थाना क्षेत्र के जुहीबाना निवासी शोएब अली व मुशरर्फ अंसारी दोनों बोलेरो जेएच 11 एफ-7224 से बोरियो बरहेट मुख्य रोड […]

बोलेरो में दर्ज नंबर निकला मोटरसाइकिल का नंबर

बोरियो : बोरियो थाना पुलिस ने गाड़ी चोर गिरोह को बरहरवा थाना क्षेत्र के जुहीबना निवासी मुशर्रफ अंसारी को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. बरहरवा थाना क्षेत्र के जुहीबाना निवासी शोएब अली व मुशरर्फ अंसारी दोनों बोलेरो जेएच 11 एफ-7224 से
बोरियो बरहेट मुख्य रोड स्थित राजा होटल पर प्रतिदिन आवाजाही के क्रम में होटल मालिक रामचंद्र शर्मा ने नजदीकी बढ़ाई और 31 मई को शोएब ने रामचंद्र शर्मा से आठ हजार रुपये पैसे के जरूरत होने की बात कही और कहा कि अगर व्यवस्था होगा तो मैं अपना बोलेरो जेएच 11एफ – 7224 बंधक रख कर चार पांच दिनों में पैसा वापस कर बोलेरो ले जाउंगा तो होटल मालिक रामचंद्र शर्मा ने पैसों की व्यवस्था कर शोएब को दिया तो शोएब अली ने पैसे लेकर बोलेरो व बोलेरो का कागजात देकर चला गया.
पांच दिन बीतने के बाद जब शोएब होटल मालिक रामचंद्र शर्मा से संपर्क नहीं किया तो रामचंद्र शर्मा को शाम हुआ तो उसे बोलेरो का रजिस्ट्रेशन नंबर इंटरनेट पर जांच कराया तो पाया कि बोलेरो मे दर्ज नंबर जेएच 11 एफ-ं 7224 हीरो होंडा पैशन प्रो मोटरसाइकिल का है. फिर रामचंद्र ने फोन पर शोएब से संपर्क किया तो शोएब ने बताया कि आपके द्वारा दिये गये 8 हजार रुपये की व्यवस्था नहीं हो पाया है. इसलिए मैं उक्त बोलेरो को बेचना चाहता हूं. तो रामचंद्र शर्मा का शक और बढ़ गया उसने तत्कालीन बोरियो पुलिस को मामले की सूचना देकर मोबाइल शोएब को बोरियो आने की बात कही तो शोएब अली ने मुशर्रफ नामक व्यक्ति को बोरियो भेजा. इधर मामले पर नजर बनाये हुये बोरियो थाना प्रभारी एलबी प्रसाद ने मुशर्रफ के बोरियो पहुंचते ही उसे दबोच लिया और बोरियो थाना लेजाकर बोरियो थाना प्रभारी एलबी प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच कर पाया कि शोएब अली व मुशर्रफ अंसारी चोरी के गाड़ियों को जलसाजी करते है और लोगों को ठग कर चोरी के गाड़ियों की खरीद बिक्री करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें