Advertisement
बायसी काली मंदिर से मां की नथ चोरी
साहिबगंज : गंगातट पर कमलटोला स्थित प्रसिद्ध बायसी काली मंदिर से मां की नथ चोरी हो गयी है. इसका पता तब चला जब सुबह मंदिर के पुजारी मां की विशेष पूजा को पहुंचे तो देखा मां का नथ नहीं है. सुबह होते ही यहां श्रद्धालुओं की भीड़ लग जाती है. चोरों का मनोबल इतना बढ़ा […]
साहिबगंज : गंगातट पर कमलटोला स्थित प्रसिद्ध बायसी काली मंदिर से मां की नथ चोरी हो गयी है. इसका पता तब चला जब सुबह मंदिर के पुजारी मां की विशेष पूजा को पहुंचे तो देखा मां का नथ नहीं है. सुबह होते ही यहां श्रद्धालुओं की भीड़ लग जाती है.
चोरों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि वे इस भीड़ में भी मां का नथ चुरा कर ले गये. इस नथ की कीमत हजारों में बतायी जाती है. पुजारी की मानें तो करीब आधा भर सोना का नथ था. उधर पुलिस घटना की लिखित शिकायत के इंतजार में है. नगर थाना प्रभारी विद्याविनोद सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है लेकिन कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने के बाद ही कोई कार्रवाई की जायेगी. चोरी की जानकारी पुजारिन सोनी देवी व मंदिर के व्यवस्थापक अरुण चौधरी ने दी है.
छह साल में नौ बार नथ की हो चुकी है चोरी : इस मंदिर से करीब छह महीना पहले भी चाेरी की बड़ी घटना हो चुकी है. पिछली घटनाओं पर अगर गौर करें तो पिछले छह वर्षों में नौ बार मां की नथ की चोरी हो चुकी है. जबकि दो बार दानपेटी से हजारों रुपये की चोरी हो चुकी है. इसकी तफ्तीश अभी चल ही रही है कि दूसरी घटना ने पुलिस का सरदर्द और बढ़ा दिया है. न तो एक भी नथ मिली और ना ही दानपेटी से चोरी किये गये रुपयों की बरामदगी हो पायी है.न ही अब तक कोई भी इस मामले पकड़ा जा सका है.
चोरी की घटना से लोग हतप्रभ : इस मंदिर में हर दिन बिहार, बंगाल व झारखंड के लोग पूजा अर्चना को जुटते हैं. मंदिर में चोरी की इस छठी घटना से लोग हतप्रभ हैं. लोगों का कहना है कि जब लोग भगवान को नहीं बख्श रहे तो भी आम लोगों की क्या मुराद है. पुलिस को ऐसी हरकतों पर रोक लगाना चाहिए.
शहर में चोरों का मनोबल बढ़ा : कुछ दिन पहले ही भाजपा नेत्री स्नेहलता रमण के घर से लाखों की चोरी हो गयी थी. पुलिस अब तक मामले काे निबटा नहीं पायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement