19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर गंदे जलजमाव में चलना बरहरवा के लोगों की बनी मजबूरी

बीएसके कॉलेज बरहरवा व विंदुधाम मंदिर जाने के लिये मुख्य सड़क झिकटिया के समीप सालों भर सड़क पर जल जमाव रहता है. हल्की-फुल्की बारिश आने के बाद तो इन जगहों पर नारकीय स्थिति बन जाती है. यही हाल बरहरवा शहर के बीचोबीच स्थित सब्जी मंडी व पाकुड़ को बरहरवा से जोड़ने वाली मुख्य पथ का […]

बीएसके कॉलेज बरहरवा व विंदुधाम मंदिर जाने के लिये मुख्य सड़क झिकटिया के समीप सालों भर सड़क पर जल जमाव रहता है. हल्की-फुल्की बारिश आने के बाद तो इन जगहों पर नारकीय स्थिति बन जाती है. यही हाल बरहरवा शहर के बीचोबीच स्थित सब्जी मंडी व पाकुड़ को बरहरवा से जोड़ने वाली मुख्य पथ का है. बरहरवा बाजार के नया टोला में भी सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं.

हादसा. पचकठिया के समीप गड्ढे में गिरी बाइक

सड़क हादसे में एक की मौत

प्रखंड कार्यालय में हुई शोक सभा

बरहेट : प्रखंड कार्यालय में कार्यरत अनुसेवक परमेश्वर रमानी की मौत बीते रात्रि सड़क दुर्घटना में हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार अनुसेवक प्रखंड कार्यालय से मोटरसाइकिल लेकर अपने घर सीमड़ा लौट रहे थे. इसी दौरान पचकठिया के समीप उनके सिर में अचानक चक्कर आ गया. जिससे उनकी मोटरसाइकिल गड्ढे में जा गिरी और मौके पर उनकी मौत ही हो गयी. लोगों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट लाया गया.

जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.मृतक परमेश्वर वर्ष 1989 से बरहेट प्रखंड कार्यालय में अनुसेवक के रूप में सेवा दे रहे थे. परमेश्वर का कार्यकाल 31 दिसंबर 2017 तक था.किंतु वे अपना कार्यकाल पुरा नहीं कर सके और बीच में ही सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गयी. प्रखंड कर्मियों के अनुसार परमेश्वर काफी सीधे स्वभाव के थे.उनकी मौत से प्रखंड कर्मियों में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है. गुरुवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में उनकी आत्मा की शांति के लिये दो मिनट का मौन रखा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें