साहिबगंज : सड़क हादसे के शिकार अनुसेवक परमेश्वर रमानी के पुत्र अरविंद रमानी ने बरहेट थाना पर आरोप लगाया कि उनके पिता की मौत बालू से लदा 407 ट्रक की चपेट में आने से हुआ है, जबकि थाना प्रभारी बरहेट बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है. इसमें जिक्र है कि उनके पिता की मौत को सब्जी मंडी में बाइक से गिरने पर हुई है.
जबकि हकीकत यह है कि अनुसेवक कार्यालय से 7 से 7:30 बजे सिमडा बरहेट स्थित अपने आवास बाइक (जेएच 18डी-4822) से आ रहे थे. इसी क्रम में बाबुपुर के पास पीछे आ रहा 407 ट्रक (जेएच 18सी-7683) ठोकर मार दी. इससे उनकी मौत हो गयी. वहीं कर्मचारी संघ के अध्यक्ष भरत यादव ने प्रशासन से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग करते हुए विरोध जताया है.