राजमहल : प्रखंड क्षेत्र के कन्हैयास्थान में ग्रामीणों द्वारा कालाबाजारी के पकड़े गये 10 बोरा चावल मामले में 43 घंटा बाद प्राथमिकी दर्ज की गयी. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रविशंकर वर्मा के बयान पर मामला दर्ज हुआ. श्री वर्मा ने लिखित आवेदन देकर पुलिस को बताया कि कन्हैयास्थान के जनवितरण प्रणाली दुकानदार रामनारायण मंडल के द्वारा […]
राजमहल : प्रखंड क्षेत्र के कन्हैयास्थान में ग्रामीणों द्वारा कालाबाजारी के पकड़े गये 10 बोरा चावल मामले में 43 घंटा बाद प्राथमिकी दर्ज की गयी. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रविशंकर वर्मा के बयान पर मामला दर्ज हुआ. श्री वर्मा ने लिखित आवेदन देकर पुलिस को बताया कि कन्हैयास्थान के जनवितरण प्रणाली दुकानदार रामनारायण मंडल के द्वारा झारखंड खाद्य निगम का सीलपैक सरकारी चावल को कालाबाजारी करते हुए ग्रामीणों ने पकड़ा था.
जांच के क्रम में पाया गया कि एक बिना रजिस्ट्रेशन की ऑटो से कालाबाजारी का चावल लेकर सरकंडा जा रहा था. जब्त चावल को नगर पंचायत क्षेत्र के जनवितरण प्रणाली दुकानदार अर्जुन प्रमाणिक को सुपुर्द किया गया. मामले मे थान कांड संख्या 72/16 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी.
कागजी खानापूर्ति कर रहा विभाग"
प्रशासन द्वारा कालाबाजारी मामले में कार्रवाई के नाम पर शिथिलता बरती जा रही है. घटना के 43 घंटा बीत जाने के बाद भी जनवितरण प्रणाली दुकानदार व बिचौलिया के विरुद्ध प्रशासन की कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है. इतने घंटे बाद प्राथमिकी दर्ज कर केवल कागजी कार्य किया गया. प्रशासन द्वारा जनवितरण प्रणाली दुकानदार को न तो निलंबित किया गया है और न ही गिरफ्तार. प्रशासन के सिथिलता पूर्वक कार्रवाई करने की चर्चा हर जुबान से सुनने को मिल रही है.
बिचौलिया पर कार्रवाई नहीं होने पर बढ़ा मनोबल
बीते दिनों बरहरवा में एसएफसीआइ के दो ट्रक सरकारी चावल को कालाबाजारी करते पकड़े जाने के मामले में बिचौलियाें पर कार्रवाई नहीं होने के कारण बिचौलियाें का मनोबल बढ़ रहा है. प्रशासनिक कार्रवाई से बेफिक्र होकर विभिन्न प्रखंडों से सरकारी चावल की कालाबाजारी कर रहे हैं.