महेशपुर : महेशपुर प्रखंड के खांपुर पंचायत के खांपुर गांव तथा अर्जूनदाहा पंचायत के मुहुलपहाड़ी गांव में वर्ष 2010 तथा 2015 में वज्रपात से हुई अलग-अलग दो व्यक्तियों की मौत की घटना में, बुधवार को अंचलाधिकारी महेशपुर अनुज बांडो ने अपने कार्यालय कक्ष में, दोनों के आश्रितों को, 2245 प्राकृतिक आपदा राहत कोष से एक लाख तथा चार लाख का चेक प्रदान किया. बताते चलें कि वर्ष 2010 में 10 सितंबर को खांपुर पंचायत के खांपुर निवासी काबातुल मुन्ना की मौत वज्रपात से हो गयी थी.
बुधवार को सीओ ने उसकी पत्नी फातेमा बेवा (आश्रिता) को एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया. वहीं वर्ष 2015 के 22 जुलाई को अर्जूनदाहा पंचायत के मुहुलपहाड़ी गांव में खेत में वज्रपात से सुरेश सोरेन की मौत हो गयी थी. सीओ श्री बांडो ने मृतक की पत्नी (आश्रिता) सोनोती बास्की को चार लाख रुपये का चेक प्रदान किया. मौके पर अंचल कार्यालय के अन्य कर्मी भी उपस्थित थे.