साहिबगंज : जिलेवासियों की वर्षों पुरानी मांग और झारखंड सरकार का गौरव साहिबगंज गंगा नदी पुल का शिलान्यास 24 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों किये जाने की पूरी तैयारी राज्य सरकार के स्तर पर कर ली गयी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीएमओ शिलान्यास को लेकर पीएमओ को निमंत्रण भेजने में जुटा हुआ है.
ऐसी संभावना है कि 13 मई को गंगा पुल का टेंडर फाइनल हो जायेगा. जिसके बाद प्रधानमंत्री कार्यालय को निमंत्रण भेजा जायेगा. वहीं साहिबगंज जिला प्रशासन 24 मई की तारीख को तय मान कर ही प्रशासनिक तैयारी में जुट गया है. फिलहाल प्रशासन के लिए एक चुनौती है कि पीएम के कार्यक्रम के लिए स्थल का चयन करना. इस पुल के निर्माण से झारखंड और बिहार के साथ-साथ पूर्वोत्तर राज्यों के बीच की दूरी काफी कम हो जायेगी.