मंडरो : मंडरो प्रखंड क्षेत्र के सीमडा पंचायत के अंतर्गत झिंगडी करैया गांव में बिजली तार से शॉट सर्किट होने से पच्चु हेंब्रम, दरोगा हेंब्रम, राखी हेंब्रम का घर जल कर राख हो गया. वहीं ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. वहीं सूचना पाकर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष लड्डू भगत एवं मुखिया संघ की अध्यक्ष सुनील सोरेन मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिले.
लड्डू भगत ने एवं सुनील सोरेन ने तत्काल पीड़ित परिवार को पांच पांच सौ रुपये की सहयोग राशि दी. वहीं जन वितरण प्रणाली दुकानदार बास्की भगत से एक एक बोरा चावल, मंडरो बीडीओ रोशन साह ने पीड़ित परिवारों के बीच चूड़ा गुड़ व बिस्कुट दी साथ ही लड्डू भगत व सुनील सोरेन ने पीड़ित परिजनों को इंदिरा आवास देने की मांग की.