साहिबगंज : मंगलवार को जिले का पारा 41 डिग्री के पार हो गया. गर्म हवा के कारण दोपहर 12 बजे के बाद सड़क वीरान हो जाता है. शहर सहित जिले के कई चापानल, कुएं, तालाब व नाला सूख गये हैं. जिससे खासकर महिलाओं को पानी लाने में काफी परेशान हो रही है. पहाड़ी क्षेत्र से लेकर गंगा किनारे दियारा क्षेत्र में गरमी बढ़ती जा रही है.
धरती तपने से जनजीवन पर भी असर पड़ रहा है. दोपहर में सडकें वीरान हो जा रही है. स्कूली छात्र-छात्राएं व आम लोग छाता लेकर या मुंह ढक कर चल रहे हैं. इस मौसम में आपदा विभाग लगातार गरमी से बचने की सलाह लोगों को दे रहे हैं. जिला कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉ अमृत कुमार झा ने बताया कि 15 अप्रैल तक यही स्थिति रहेगी. 13 अप्रैल को अधिकतम 41 डिग्री व न्यूनतम 25 डिग्री तापमान रहने की संभावना है. गर्म हवा भी चलेगी.
इस बीच जिला आपदा विभाग की ओर से पानी की किल्लत से निबटने के लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को राशि उपलब्ध कराने के बाद चापानल मरम्मती का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. जिला कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉ अमृत कुमार झा ने बताया कि 15 अप्रैल तक यही स्थिति रहेगी. 13 अप्रैल को अधिकतम 41 डिग्री व न्यूनतम 25 डिग्री तापमान रहने की संभावना है. गर्म हवा भी चलेगी. इस बीच जिला आपदा विभाग की ओर से पानी की किल्लत से निबटने के लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को राशि उपलब्ध कराने के बाद चापानल मरम्मती का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है.